बच्चों के बोर्ड में नंबर कम आने पर पेरेंट्स क्या करें?

Srishti

Apr 20, 2024

बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे आ चुके हैं। ऐसे में जिन बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहा वो तो खुश हैं लेकिन जिनके नंबर कम आए हैं वो काफी तनाव में हैं।

Credit: canva

पेरेंट्स की उम्मीद

बच्चे जितना अपने रिजल्ट से खुद दुखी नहीं होते, उससे कहीं ज्यादा इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि वो अपने पेरेंट्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

Credit: canva

IRCTC Honeymoon PKG

गलत कदम

कम नंबर या रिजल्ट खराब देखकर कई बार बच्चे हताश हो जाते हैं और कुछ तो गलत कदम भी उठा लेते हैं।

Credit: canva

Kidney Problem Symptoms

​खास देखभाल​

ऐसे समय में पेरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए और अपने बच्चों की खास देखभाल करने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।

Credit: canva

​प्यार भरे दो शब्द​

रिजल्ट के बाद बच्चों के अंदर एक डर बैठ जाता है। धीरे-धीरे वह खुद हीन भावना का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में पेरेंट्स के प्यार भरे दो शब्द बच्चे को डिप्रेशन से निकाल सकते हैं।

Credit: canva

​ज्यादा न डांटें ​

बच्चे का रिजल्ट अगर खराब भी हुआ है तो भी उसे बहुत ज्यादा न डांटें और किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी से बचें।

Credit: canva

​रिजल्ट की तुलना​

अपने बच्चे के रिजल्ट की तुलना अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के उन बच्चों से बिलकुल न करें जिन्होंने आपके बच्चे से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Credit: canva

​बेवजह का उपदेश​

अगर आपके बच्चे का रिजल्ट आपकी या बच्चे की उम्मीदों के मुताबिक नहीं है तब भी बच्चे को बेवजह का उपदेश न दें। मैंने तो तुम्हें पहले ही कहा था, तुम्हें और मेहनत करनी चाहिए थी... इस तरह की बातों से बचें।

Credit: canva

​हरकतों पर नजर​

रिजल्ट आने के बाद पेरेंट्स को बच्चे की हरकतों पर नजर रखना चाहिए। स्ट्रेस दूर करने के लिए वह बच्चे के साथ गेम्स या मूवी भी देख सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पैर चूमने को मजबूर हो जाएंगे पतिदेव भी, बस सूट-साड़ी संग पहन लें ऐसी वाली चप्पल​

ऐसी और स्टोरीज देखें