Apr 14, 2024
बच्चे अपना ज्यादातर समय स्कूल में बिताते हैं। ऐसे में माता-पिता को पेरेंट्स-टीचर मीटिंग को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए।
Credit: canva
टीचर्स को आपके बच्चे की ग्रोथ और स्टडी के बारे में काफी चीजें पता होती हैं। इसलिए पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में किए जाने वाले बर्ताव और सवाल बहुत मायने रखते हैं।
Credit: canva
आइये आज हम आपको बताते हैं कि पीटीएम में माता-पिता को टीचर्स से कैसे व्यवहार करना चाहिए और किस तरह के सवाल नहीं पूछने चाहिए।
Credit: canva
पेरेंट्स को पीटीएम में अपने बच्चे के टीचर्स से इज्जत और तहजीब से पेश आना चाहिए।
Credit: canva
बच्चा अगर आपको टीचर्स से गलत व्यवहार करता देखेंगे तो वो भी अपने टीचर्स से बद्तमीजी कर सकते हैं और उनकी बात को अनसुना करने लगते हैं।
Credit: canva
पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वो मीटिंग में टीचर्स की पूरी बात सुनें। अगर टीचर्स आपके बच्चे की किसी गलत बात को बताते हैं तो उनकी बात बीच में न काटें।
Credit: canva
टीचर्स से बच्चे की ताकत और अच्छी बातें पूछने से ज्यादा जरूरी है कि उनकी कमजोरी पूछें, जिससे आप बच्चे को प्यार से सुधार सकें।
Credit: canva
माता-पिता को कभी भी बच्चों के सामने उनकी शरारतों के बारे में नहीं पूछना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे सहम जाते हैं और पेरेंट्स से भरोसा खोने लगते हैं।
Credit: canva
पेरेंट्स को भूलकर भी कभी टीचर्स से ये नहीं पूछना चाहिए कि उनकी डिग्री क्या है या फिर उन्हें पढ़ाना आता है या नहीं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स