Apr 28, 2024
कहते हैं बच्चों की परवरिश इस दुनिया का सबसे कठिन काम है। बच्चों की परवरिश ही उनका भविष्य तय करती है।
Credit: Pexels
उम्र के हिसाब से पेरेंट्स को भी अपने बच्चों की परवरिश का तरीका बदलना पड़ता है।
Credit: Pexels
अगर आपकी बेटी पहली बार कॉलेज जाने वाली है या जा रही है तो, जिम्मेदार पेरेंट्स के तौर पर अपनी लाडली को ये बातें जरूर समझाएं:
Credit: Pexels
अपनी बेटी को सबसे मिलजुल कर रहने की सलाह दें। लेकिन उसे ये भी बताएं कि किसी की बातों में न आए और अपने काम पर ध्यान रखे।
Credit: Pexels
बेटी को समझाएं कि वह अपनी समझ ऐसी बना ले कि वह तय कर पाए कि उसका सच्चा दोस्त कौन है और किन लोगों से उसे दूर रहना है।
Credit: Pexels
बेटी को समझाएं कि कॉलेज में कोई भी क्लास बंक न करें। उन दोस्तों से दूर रहे जो लेक्चर बंक करके बाहर घूमने को कहे।
Credit: Pexels
कॉलेज जा रही लड़कियों के लिए जिम्मेदारी समझना बहुत जरूरी है। उसे समझाए कि किस तरह घर से बाहर निकलने के बाद उसे जिम्मेदारियां लेनी होंगी।
Credit: Pexels
अपनी बेटी को समझाएं कि कूल दिखना ही सब कुछ नहीं बल्कि स्टडी करके अपने दम पर कुछ करके दिखाना ही सब कुछ है।
Credit: Pexels
सबसे जरूरी बात जो आपको अपनी बेटी को बताना चाहिए वो ये कि हमेशा अपने अनुभवों से कुछ न कुछ नया सीखें, और इन्हीं अनुभवों को लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। ऐसा हरगिज नहीं है कि लगातार असफल होने के कारण आप में हुनर नहीं है।
Credit: Pexels
Thanks For Reading!