Jun 3, 2024

भूलकर भी बच्चों से ना कहें ये 5 बातें, आपकी छोटी सी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

Suneet Singh

पैरेंटिंग

पैरेंटिंग दुनिया का सबसे मुश्किल काम माना जाता है। अच्छी परवरिश देने के लिए मां-बाप हर जतन करते हैं।

Credit: Pexels

Gulzar Shayari in Hindi

हालांकि जाने-अनजाने में हम अपने बच्चों से ऐसी बातें बोल जाते हैं जो नहीं बोलनी चाहिए।

Credit: Pexels

इन बातों का बच्चों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। पेरेंट्स को इन बातों से हमेशा बचना चाहिए।

Credit: Pexels

आइए जानते हैं वो 5 बातें जो किसी भी पेरेंट को बच्चों से नहीं कहना चाहिए:

Credit: Pexels

रोना बंद करो

बच्चों को जबरन चुप ना कराएं। गुस्‍से में उन्हें रोना बंद करने का कहना हानिकारक हो सकता है। दरअसल बच्चे की भावनाओं को नजरअंदाज करने से उन्हें अमान्य और गलत महसूस हो सकता है।

Credit: Pexels

जबरन सॉरी बुलवाना

अपने बच्चों से जबरन सॉरी ना बुलवाएं। दरअसल माफी मांगने के लिए मजबूर करना गलत है। इससे बच्‍चे के अंदर सहानुभूति की भावना कम हो सकती है।

Credit: Pexels

तुलना

अपने बच्‍चों के बीच आपस में तुलना कतई ना करें। भाई-बहनों की तुलना आपस में ही तनावपूर्ण संबंधों को जन्म दे सकती है।

Credit: Pexels

धमकी देना

प्यार या बात बंद करने की धमकी देना बच्चे के लिए बहुत दर्दनाक हो सकता है।ऐसी बातों से बच्चों में चिंता और त्याग का डर पैदा होता है।

Credit: Pexels

बच्चे को ना कहें परफेक्ट

अपने बच्चों को यह कहना कि वो परफेक्‍ट हैं, उनके मन में अपने लिए अवास्तविक अपेक्षाएं पैदा कर सकता है और उन्हें अपनी गलतियों से सीखने से रोक सकता है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: पापा की गोदी में ऐसे ऐसे मुंह बनातीं हैं राहा कपूर, क्यूट Pics देख बन जाएगा आपका दिन

Find out More