Apr 23, 2024
कई सारे ऐसे माता-पिता हैं जो अपने बच्चे के जिद्दी और गुस्सैल व्यवहार से काफी ज्यादा परेशान है। ऐसे में वो उन्हें सुधारने के लिए डांट, मार और सजा का सहारा लेते हैं।
Credit: canva
हालांकि, ऐसे बच्चों को मारने पर वो और भी ज्यादा जिद्दी होने लगते हैं। इनसे सख्ती से पेश आने की बजाय आप यहां दिए तरीके आजमाकर देख सकते हैं।
Credit: canva
पेरेंट्स को अपने जिद्दी और गुस्सैल बच्चों से बहस नहीं करना चाहिए। पहले उसकी बात सुनेंगे तभी वो भी ध्यान से आपकी बात सुनने को तैयार होंगे।
Credit: canva
बच्चे को हमेशा ही बोलने का मौका देना चाहिए। अगर आप उन्हें अपनी बात रखने का मौका ही नहीं देंगे तो आगे से आपसे कोई भी बात शेयर करने में झिझकेंगे।
Credit: canva
अगर आपका बच्चा ज्यादा जिद्दी है तो उसपर चिल्लाए नहीं। अगर आप शांत रहेंगे तो बच्चा भी आपको देखकर शांति से ही बात करेगा।
Credit: canva
बच्चे की मन की बात को समझें। हो सकता है कि बच्चे के दिल में कोई बात हो जिसकी वजह से वो चिड़चिड़ा हो रहा हो।
Credit: canva
बच्चे के साथ सीमाएं बनाना बेहद जरूरी है। उनके लिए कुछ खास नियम होने चाहिए। खास तौर से जब बात आए कि दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करना है।
Credit: canva
आमतौर पर बच्चे खुद के इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनको गुस्से और भी दूसरी भावनाओं पर कंट्रोल करना सीखाएं।
Credit: canva
आजकल बच्चे टीवी औऱ मोबाइल ज्यादा देखते हैं। इन जगहों से भी वो हिंसा और जिद्द सीख जाते हैं। जितना हो सके, उन्हें ऐसे निगेटिव कंटेंट से दूर रखें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स