Jan 19, 2024

बॉलीवुड हसीनाओं का करियर ठप्प कर सकती है पंकज त्रिपाठी की बेटी, हुई कालीन भैया से भी लंबी

अवनि बागरोला

पंकज त्रिपाठी की बिटिया

मिर्जापुर वाले कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की बिटिया आशी खूबसूरती में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं.

Credit: Instagram

सूट लुक

बैंगनी रंग के सूट में आशी बहुत ही प्यारी लग रही हैं, जरी वर्क की कुर्ती के साथ झालर पैटर्न की प्लाजो पेन्ट्स भी खूब जच रही है।

Credit: Instagram

लहंगा लुक

पेस्टल शेड के फ्लोरल वर्क लहंगे में भी पंकज त्रिपाठी की बेटी गजब ढा रही हैं। स्वीटहार्ट नेक चोली को आशी ने नेट की प्लीट्स स्टाइल चुन्नी संग फ्लॉन्ट किया है।

Credit: Instagram

कैजुअल लुक

टीशर्ट और पेन्ट वाले कैजुअल लुक में भी आशी काफी सुंदर लग रही हैं।

Credit: Instagram

ड्रेस लुक

क्लासिक हॉल्टर नेक कट स्लीव्स वाली फ्रॉक ड्रेस और कटे बाल में तो आशी बेशक किसी प्यारी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

साड़ी लुक

सिंपल और सुंदर लुक वाली आशी की पीली साड़ी और कंट्रास्ट ब्लाउज का डिजाइन भी बेहतरीन है।

Credit: Instagram

बनारसी लहंगा लुक

आशी का ये गुलाबी बनारसी लहंगा चोली बहुत ही खूबसूरत राजसी वाइब्स दे रहा है। इस लहंगे के साथ सिल्वर सीक्वेंस या वेलवेट का ब्लाउज भी स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: Instagram

बॉब कट लुक

एलिगेंट मैरून साड़ी सिंपल ब्लैक ब्लाउज के साथ आशी के बॉब कट बाल और सुर्ख लाल होंठ खूब जच रहे हैं।

Credit: Instagram

कूल लुक

सूट, साड़ी, लहंगे के साथ साथ कूल और कैजुअल जैकेट शर्ट वाले लुक में भी आशी आलिया तक को कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर ऐसे बनाएं प्याज का तेल, 30 दिन में गंजापन होगा दूर

ऐसी और स्टोरीज देखें