May 13, 2024

​पान का 'हीरामंडी' कनेक्शन, जानिए तवायफें क्यों खाती थीं पान

Suneet Singh

हीरामंडी

हाल ही में संजय लीला भंसाली के वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई है। यह सीरीज तवायफों का जिंदगी पर बेस्ड है। लोगों ने इसे खूब पसंद किया है।

Credit: Netflix

Dr. Ambedkar Motivational Quotes

मुगलों के समय से ही हीरमंडी तवायफों का सबसे बड़ा ठिकाना हुआ करता था।

Credit: Netflix

हीरामंडी की हर तवायफ पान खाती थी। क्या आप जानते हैं कि तवायफें पान क्यों खाती थीं?

Credit: Netflix

वो तीन रस्में

दरअसल तवायफ बनने के लिए किसी भी लड़की को तीन रस्में निभानी पड़ती थीं। ये तीन रस्में थीं- अंगिया, मिस्सी और नथ उतराई।

Credit: Netflix

होठ और दांत का रंग

इसमें से मिस्सी ऐसी रस्म थी जिसमें तवायफ बनने के लिए अंगिया की रस्म पूरी कर चुकी लड़की अपने होठ और दांतों को रंगती थीं।

Credit: Netflix

मिस्सी प्रथा

दरअसल उस दौर में होठों पर कत्थे की सुर्खी और काले पड़ चुके दांत बेहतर समझे जाते थे। मिस्सी प्रथा में दरअसल दांतों और मसूड़ों को कृत्रिम रूप से काला किया जाता था।

Credit: Netflix

तवायफ और पान

दांत और मसूड़ों का रंग काला करने के लिए लड़की को पान भी खिलाया जाता था। कोटे की सबसे बड़ी तवायफ ये रस्म पूरा करवाती थी।

Credit: Netflix

पान की लत

मिस्सी की रस्म के बाद पान की ऐसी आदत पड़ती थी कि वो ताउम्र तवायफ के साथ रहती।

Credit: Netflix

पान खाने वाली तवायफें

कहा ये भी जाता है कि उस दौर में जो नवाब और रईस होते थे वो पान खूब खाते थे और उन्हें पान खाने वाली तवायफें भी खूब रास आती थीं।

Credit: Netflix

Thanks For Reading!

Next: नई झाड़ू का भूसा साफ करने और झाड़ू को ज्यादा टिकाऊ बनाने के 3 टिप्स

Find out More