May 10, 2024

पान के लिए क्या कहता है कामसूत्र, क्या मिलाते ही 'पलंगतोड़' बन जाता है पान

Suneet Singh

​बहुत कम लोगों को पता होगा कि पान का संबंध यौन संबंधों से जुड़ा है।

Credit: facebook

Mothers Day Shayari

इसका जिक्र कामसूत्र और भर्तृहरि संहिता में भी है।

Credit: facebook

यौन संबंध और पान

तीसरी सदी में लिखे ग्रंथ कामसूत्र में इस बात का वर्णन है कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक दूसरे को पान खिलाना उसके आनंद को बढ़ा देता है।

Credit: facebook

यौन शक्ति बढ़ाने वाला पान

इस बात का भी जिक्र है कि पान में कुछ खास चीजें डालकर खाने से यौन शक्ति बढ़ती है।

Credit: facebook

यह आज कल कि टैबलेट वियाग्रा की तरह काम करता है।

Credit: facebook

एक जमाने में पलंग तोड़ पान भी काफी प्रचलित थे।

Credit: facebook

मुगल खाते थे पलंगतोड़ पान

मुगल इतिहास लिखने वाले कई इतिहासकारों ने लिखा है कि मुगल बादशाह हरम की रानियों को खुश करने के लिए संबंध बनाने से पहले पलंग तोड़ पान खाया करते थे।

Credit: facebook

कैसे बनता था पलंगतोड़ पान

पुरुषों के लिए जो पलंगतोड़ पान बनता था उसमें समुद्री घास का रस, कश्मीरी केसर, शिलाजीत, अश्वगंधा और कलकतियाी पान के पत्तों में लिपटी कुछ सामग्री मिलाई जाती थी।

Credit: facebook

महिलाओं के लिए सफेद मुस्ली, केसर और गुलाब जैसी चीजों से पलंगतोड़ पान बनाया जाता था।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: घर से चूहों को भगाने का जापानी तरीका, दूर दूर तक नहीं फटकेंगे Rats

Find out More