Feb 01, 2025
Credit: facebook
कामसूत्र की मानें तो शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक दूसरे को पान खिलाना उसके आनंद को बढ़ा देता है।
Credit: facebook
Credit: facebook
एक जमाने में 'पलंग तोड़ पान' काफी प्रचलित थे। वह आज कल कि टैबलेट वियाग्रा की तरह काम करता है।
Credit: facebook
कुछ पुराने नीम-हकीम और आयुर्वेद के जानकारों की मानें तो पान के पत्ते पर कुछ खास चीजें डालकर उन्हें पलंगतोड़ बनाया जाता था।
Credit: facebook
Credit: facebook
पुरुषों के पान में सुगंधित समुद्री घास का रस, गुलाब, कश्मीरी केसर और कलकत्ता के पान के पत्तों में लिपटी कुछ सामग्री मिलाई जाती है।
Credit: facebook
बता दें कि पलंगतोड़ पान का जिक्र भले सदियों से होता चला आ रहा है, लेकिन इसके असर के पुख्ता प्रमाण को लेकर आज के सेक्सोलॉजिस्ट संशय में हैं।
Credit: facebook
वहीं सहवास से पहले महिलाओं के लिए जो पान बनाया जाता था उसमें सफेद मुस्ली, केसर और गुलाब जैसी चीजें मिलाई जाती थीं।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स