Apr 20, 2024

​क्या सचमुच 'पलंग तोड़' होता है पान, खाते ही शरीर पर होता है ऐसा असर​

Suneet Singh

पान तेरे कितने नाम

फायर पान से चॉकलेट पान तक, पान की एक से बढ़कर एक वैरायटी बाजार में मौजूद है।

Credit: Freepik

पलंगतोड़ पान

एक पान है जिसे लेकर लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता देखी गई है। यह पान है पलंगतोड़ पान।

Credit: Freepik

पलंगतोड़ पान का भ्रम

इस पान के बारे में कहा जाता है कि यह संभोग के दौरान मर्दाना ताकत बढ़ाता है। हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट इससे सहमत नहीं हैं।

Credit: Freepik

कैसे बनता है पलंगतोड़ पान

मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट प्रकाश कोठारी कहते हैं कि पलंगतोड़ पान के नाम पर ज्यादातर दुकानदार नशीली दवाइयां (कोकीन, चरस आदि) मिलाकर ग्राहक को बेवकूफ बनाते हैं।

Credit: Freepik

पलंगतोड़ पान का शरीर पर असर

इस तरह के पलंगतोड़ पान खाने के बाद आदमी नशे में चला जाता है। उसे पता नहीं चलता है कि उसने कितनी देर सहवास किया। उसे लगता है कि संभोग काफी लंबा चला और वह यही सोचकर खुश रहता है।

Credit: Freepik

पलंगतोड़ पान का नुकसान

कोठारी बताते हैं कि लंबे वक्त तक इस तरह के पलंगतोड़ पान के सेवन से मसल्स में कमजोरी आ जाती है और सेवन करने वाला नामर्दी का शिकार हो जाता है।

Credit: Freepik

पलंगतोड़ पान का चक्कर

डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि पलंगतोड़ पान के झमेले में पड़ने से बेहतर है कि हम जल्दी डिस्चार्ज की समस्या की वजह पता लगाने की कोशिश करें और उसका सही इलाज करें।

Credit: Freepik

सदियों से खा रहे पलंगतोड़

पलंग तोड़ पान को लेकर हालांकि कुछ लोग काफी सकारात्मक भी नजर आते हैं। उन्हें लगता है कि पुराने जमाने में भी लोग इसका सेवन करते थे और फायदा उठाते थे।

Credit: Freepik

पलंगतोड़: भ्रम या हकीकत

हालांकि ये कहीं पर भी सिद्ध नहीं हुआ है कि 'पलंग तोड़' पान खाने से सहवास के दौरान सेवन करने वाले मर्द को कुछ खास लाभ हुआ हो।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: UP की बहुएं लाखों खर्च कर पहनतीं हैं बस ये वाली साड़ियां, डिजाइन देख जेठ-देवर भी फिदा

Find out More