May 22, 2024
अवनि बागरोलालैवेंडर रंग की ये अनारकली कुर्ती गर्मियों में पहनने के लिए एकदम बेस्ट है। पलक तिवारी के सूट कलेक्शन का ये एलीगेंट पीस यंग गर्ल्स शरारा या पेंट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की ये ऑर्गेंजा कुर्ती गर्मियों में एकदम परफेक्ट लगती है। ऐसे गले की कुर्तियां इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं।
Credit: Instagram
गोटा पत्ती वर्क की ये शॉर्ट फ्रॉक पैटर्न की कुर्ती का भी कोई जवाब नहीं, आप भी ऐसी कुर्ती को शरारा के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
एलिगेंट चिकनकारी मिरर वर्क में ये सिल्क की कुर्ती का लुक बहुत ही प्यारा लगता है। आप ऐसी कुर्ती को बिना दुपट्टे के भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
लाइट चिकने फैब्रिक की ये कुर्ती और उसके साथ वाला ऑर्गेंजा नेट का दुपट्टा भी अपने आप में कमाल का लग रहा है।
Credit: Instagram
ऑम्ब्रे रंग की कुर्तियां इन दिनों काफी फैशन में हैं। गर्मियों में आप ऐसी कुर्ती हॉल्टर नेक पैटर्न के साथ सिलवा सकती हैं।
Credit: Instagram
लखनवी तो चिकनकारी कुर्तियों का फैशन इन दिनों हर बॉलीवुड हसीना पर चढ़ा हुआ है।
Credit: Instagram
चंदेरी फैब्रिक की कुर्तियां भी कमाल लगती है गर्मियों में, आप ऐसी अनारकली तो स्ट्रेट पैटर्न की कुर्ती को टाइट फिटिंग लेगिंग्स के साथ पहनेंगी तो लुक और अच्छा आएगा।
Credit: Instagram
कट स्लीव्स की बनारसी कुर्ती और टाइट पैंट्स पलक पर काफी गजब लग रही हैं। ऐसी कुर्ती के साथ कंट्रास्ट पैंट्स और दुपट्टा भी खूब जमता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स