Dec 7, 2023
खूबसूरती से लेकर स्टाइल तक में बेशक ही पाकिस्तानी हसीनाओं का भी कोई मुकाबला नहीं है।
Credit: Instagram
सादगी के साथ ये हसीनाएं फैशन को भी कमाल ढंग से बैलेंस करतीं हैं।
अब वैसे तो पाकिस्तानी सूट दुनिया भर में काफी फेमस हैं। लेकिन सूट संग पाकिस्तानी हसीनाएं इंडियन साड़ियां भी जमकर फ्लॉन्ट करतीं हैं।
कुछ कम ही सही लेकिन पाकिस्तान में भी साड़ियां पहनी जाती है।
पाकिस्तान की सबसे फेमस साड़ियों की लिस्ट में बनारसी, सिल्क, कॉटन आदि की साड़ियां तो शामिल हैं ही।
साथ ही नए पाकिस्तान में शिफॉन, जॉर्जेट से लेकर नए स्टाइल की साटन, नेट साड़ीज भी खूब ट्रेंड में है।
न केवल ट्रेडिनशल बल्कि पाकिस्तान में साड़ियों को बहुत नई स्टाइलिंग और ड्रेप्स के साथ भी फ्लॉन्ट किया जाता है।
ऐसे में इन दिनों सबसे मशहूर साड़ियों की लिस्ट में सीक्वेंस वाली साड़ियां सबसे ऊपर हैं।
देसी लुक वाली साड़ियों में पाकिस्तानी हसीनाएं इंडियन एक्ट्रेसेस को भी गजब टक्कर देती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स