Oct 27, 2023

​आतिफ से लेकर हानिया तक इन पाकिस्तानियों की भारत में है खूब डिमांड, चाहत में मर रहें फैंस

अवनि बागरोला

माहिरा खान

शाहरुख खान संग रईस फिल्म में नजर आईं माहिरा की इंडिया में खूब फैन फॉलोइंग है। माहिरा की सीरियलों में एक्टिंग और हुस्न देख हर कोई उनका दीवाना है।

Credit: Instagram

फवाद खान

फिल्म खूबसूरत और कूपर एंड सन्स में बेहतरीन काम करने वाले फवाद की हैंडसमनेस पर इंडिया वाले मर मिटते हैं।

Credit: Instagram

हानिया आमिर

पाकिस्तानी ड्रामा मेरे हमसफर और शानदार सोशल मीडिया प्रेजेंस से इंडिया में हानिया के भी खूब चाहने वाले हैं।

Credit: Instagram

आतिफ असलम

हैंडसम पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज के कायल बहुत से लोग हैं।

Credit: Instagram

इकरा अजीज

पाकिस्तानी शो सुनो चंदा में अपनी सुंदरता और मासूमियत से सबका दिल जीतने वाली इकरा के भी भारत में चाहने वाले कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

फरहान सईद

सुनो चंदा, मेरे हमसफर जैसे सुपरहिट शोज देने वाले फरहान भी खूब हैंडसम हैं। लड़कियां फरहान की आवाज से लेकर उनके स्टाइल को पसंद करतीं हैं।

Credit: Instagram

मावरा हुसैन

सनम तेरी कसम वाली मावरा भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं है।

Credit: Instagram

अली जफर

अली जफर के गाने और उनकी फिल्में आज भी इंडिया वालों के दिल में बसी हैं।

Credit: Instagram

राहत फतेह अली खान

अपने गायन से सबको झूमने पर मजबूर करने वाले राहत साहब के लिए भी भारतीयों के दिल में खूब प्यार है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 90 लाख की कील गले में लटकाए करण के शो में पहुंची दीपिका, आलिया का टशन किया फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें