Sep 23, 2024
दुनिया के महान दार्शनिकों में से एक ओशो ने कई बार पेरेंटिंग पर भी बात की है। वह पेरेंट्स को चेतावनी देते हैं उनकी कुछ आदतें उनके बच्चों के दिल में उनके लिए नफरत भर देती है।
Credit: facebook
ओशो कहते हैं कि बच्चों से प्यार करें। हमेशा उन्हें सुधारने की कोशिश ना करते रहें। सुधार के चक्कर में पेरेंट्स का प्रेम मर जाता है।
Credit: facebook
पेरेंट्स की बहुत ज्यादा करेक्ट करने की प्रवृत्ति बच्चों के मन में उनके लिए कड़वाहट लाने लगती है। यही कड़वाहट आगे चलकर नफरत में तब्दील हो जाती है।
Credit: facebook
बच्चा भले ही आपके पैर छू ले लेकिन मन ही मन वो आपको अपना दुश्मन मान लेता है। ओशो का कहना है कि मां-बाप का बच्चे को प्रेम करना ही काफी है।
Credit: facebook
बकौल ओशो प्रेम सब कुछ कर सकता है और आपका प्रेम ही बच्चे को संभाल लेगा और उसे गलत रास्ते पर जाने से रोक लेगा।
Credit: facebook
बच्चा जब भी गलत रास्ते पर जाएग, तो उसे याद आएगी मां की, पिता की और उनके प्रेम की और बच्चा खुद को गलत रास्ते पर जाने से पीछे कर लेगा।
Credit: facebook
ओशो कहते हैं कि पेरेंट्स बच्चों को सुधारने के चक्कर में उसमें गलतियां निकालने लगते हैं। कमियों से बचने के लिए ही बच्चे ढूठ बोलना सीख जाते हैं।
Credit: facebook
बहुत ज्यादा टोका टाकी बच्चों के अहंकार पर चोट करती है। इसी कारण वो आपसे दूरी बनाने लगते हैं।
Credit: facebook
आप बच्चे के साथ जैसा व्यवहार करेंगे, वो भी आपको प्रत्युत्तर में वैसा ही जवाब देंगे। उसके सामने सही रोल मॉडल बनें और उसे केवल प्रेम दें।
Credit: facebook
Thanks For Reading!