Mar 13, 2023

BY: Medha Chawla

Oscars 2023 में पहुंचने वालों की लगी लॉटरी, वेकेशन-सर्जरी की फीस समेत यहां मिली जमीन

करोड़ों रुपए में होती है गिफ्ट बैग की कीमत

हर साल ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाले हर इंसान को एक खास गिफ्ट दिया जाता है और इस गिफ्ट बैग की कीमत करोड़ों रुपए में होती है।

Credit: AP

इन लोगों को मिलता है ये गिफ्ट बैग

ऑस्कर गिफ्ट बैग प्रोग्राम को होस्ट करने वाले और प्रीमियम कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाले कैंडिडेट्स को ये खास गिफ्ट बैग मिलता है।

Credit: AP

बैग में होते हैं 60 तरह के आइटम्स

इस गिफ्ट बैग में 60 तरह के आइटम्स होते हैं।

Credit: AP

लग्जरी लाइफस्टाइल आइटम्स का मिलता है पास

गिफ्ट बैग में ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल आइटम्स और लग्जरी वैकेशन का पास मिलता है।

Credit: AP

​ क्वींसलैंड और इटेलियन लाइट हाउस में रहने का मिलता है मौका

लग्जरी वैकेशन पास के जरिए ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और इटेलियन लाइट हाउस में 8 लोगों को रहने का मौका मिलता है।

Credit: AP

​बैग में मिलता है कैनेडियन गेटअवे का किट

इसके अलावा इस गिफ्ट बैग में 40, 000 डॉलर यानी लगभग 33 लाख के कैनेडियन गेटअवे का किट है।

Credit: AP

​बैग में होता है मिएज के स्किनकेयर प्रोडक्ट

साथ ही गिफ्ट बैग के अंदर मिएज के स्किनकेयर प्रोडक्ट हैं।

Credit: AP

​ 1 करोड़ रुपए से अधिक है कीमत

इस गिफ्ट बैग की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है।

Credit: AP

​गिफ्ट बैग के लिए ऑस्कर्स के आयोजक नहीं खर्च करते 1 भी रुपए

करोड़ों रुपए के इस गिफ्ट बैग के लिए ऑस्कर्स के आयोजक एक रुपए भी खर्च नहीं करते हैं।

Credit: AP

गिफ्ट को रिजेक्ट करने का है पूरा अधिकार

हालांकि गिफ्ट मिलने वाले लोगों को पूरा अधिकार होता है कि वो इस गिफ्ट को रिजेक्ट कर सकें।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: G अक्षर से रखें अपने सुंदर से बच्चे का नाम, ये रही 2023 की यूनिक लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें