Sep 29, 2023
Credit: Instagram
डेनिम शॉर्ट्स और बटन शर्ट वाला ये लुक भी लड़कों पर खूब जमेगा। वेकेशन पर इसे जरूर ट्राई करें।
पीले रंग का ये ब्लेजर और बैलबॉटम पेन्ट्स काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं।
टाई एंड डाई पेटर्न की ये शर्ट और पेन्ट भी इन दिनों खूब फैशन में है।
काले रंग के कोट पर मल्टीकलर की एम्ब्रॉयडरी बहुत ही प्यारी लग रही है।
पिंक शर्ट और पेन्ट वाला लुक काफी सूदिंग है और एलिगेंट है।
पीले रंग का ये कुर्ता पजामा और कॉलर वाली जैकेट ऑरी पर खूब जम रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स