Dec 26, 2022
BY: मेधा चावलाबाल झड़ने की समस्या एजिंग, हार्मोनल इम्बैलेंस, जीन्स, पोषण की कमी या किसी बीमारी की वजह से होती है।
Credit: iStock
हेयर फॉल में प्याज का रस लगाना बहुत इफेक्टिव है। इससे बाल फिर से ग्रो करते हैं और हेल्दी रहते हैं।
Credit: iStock
प्याज में सल्फर होता है, जो बाल पतले होकर टूटने से बचाता है। ये रस बाल को प्रोटीन देता और स्टैंड को मजबूत करता है।
Credit: iStock
प्याज में ऐसे तत्व होते हैं, जो बालों को जल्दी सफेद होने से रोकता है।
Credit: iStock
ऑनियन ऑयल से स्प्लिट एंड्स की दिक्कत कम होती है। पहले से खराब बालों की क्वालिटी और सेहत अच्छी भी होती है।
Credit: iStock
स्कैल्प पर प्याज के तेल से मालिश करने पर बालों की ग्रोथ साइकिल अच्छी होती है। इससे हेल्दी बालों की वॉल्यूम तेजी से बढ़ती है।
Credit: iStock
रोज हेयर्स में थोड़ा-थोड़ा प्याज का रस से मसाज करने पर बैक्टीरियल इंफेक्शन, डैंड्रफ और खुजली नहीं होती।
Credit: iStock
बाल शैम्पू करने से पहले ऑनियन ऑयल की मालिश बाल सॉफ्ट और स्ट्रांग करती है। ऑयलिंग न करने पर इसका कंडीशनर भी इफेक्टिव है।
Credit: iStock
प्याज के रस से बालों का फ्रिज़ कम होता है। इसको शहद में मिलाकर 30 मिनट के लिए 1 हफ्ते तक रोज लगाएं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स