Feb 10, 2025

By: Avni Bagrola

एंटीलिया की किस मंजिल पर रहते हैं अंबानी, घर में बनवाई पांच ऐसी चीजें सोच भी नहीं सकता कोई​

भारत का सबसे महंगा घर

भारत केे सबसे महंगे घर एंटीलिया की बनावट तो अंदर की लग्जरी देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।

Credit: Instagram

कितना ऊंचा है एंटीलिया

मुकेश अंबानी का 15000 करोड़ का घर एंटीलिया 173 मीटर ऊंचा है। घर में 27 मंजिल हैं तो आधी पर पार्किंग बनी हुई है।

Credit: Instagram

कौन से फ्लोर पर रहते हैं

अंबानी परिवार एंटीलिया के 27वें फ्लोर पर ही रहता है। वहीं ऊपर की 6 मंजिले परिवार के लिए ही है। घर में करीब 49 कमरे बने हुए हैं, जिनकी खासियत जान दंग रह जाएंगे

Credit: Instagram

क्या क्या है

अंबानी हाउस की लग्जरी और खूबसूरती देख आप भी दंग रह जाएंगे, इस करोड़ों के घर में ऐसी चीजें हैं जो घर मे कोई सोचता भी नहीं होगा।

Credit: Instagram

You may also like

ऐश्वर्या की बेटी आराध्या से सोनम के वायु...
नाश्ते में ये पीती हैं करीना-आलिया, गजब ...

सबसे खास है ये चीजें

घर में सारे भगवानों का बहुत ही दिव्य मंदिर बना हुआ है।

Credit: Instagram

घर में थिएटर

एंटीलिया हाउस में बहुत ही ग्रैंड थिएटर और बॉलरूम बना हुआ है। जिसमें पार्टीज होती है और खास स्क्रीनिंग भी।

Credit: Instagram

स्पा-पार्लर

एंटीलिया में स्पा और हेल्थ, योगा सेंटर तो पार्लर भी बना हुआ है।

Credit: Instagram

हैंगिंग गार्डन

घर में हैंगिंग गार्डन तो बैंक्वेट हॉल भी है।

Credit: Instagram

स्नो रूम

मुंबई की गर्मी को मात देने के लिए एंटीलिया हाउस में ही स्नो रूम तो आइस क्रीम पार्लर तक बना हुआ है।फ्रेश बनीं आइस क्रीम तो बर्फ का मजा घर के अंदर ही मिल सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐश्वर्या की बेटी आराध्या से सोनम के वायु तक, शुद्ध सनातनी हैं इन सेलेब्स के बच्चों के नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें