Feb 10, 2025
By: Avni Bagrolaभारत केे सबसे महंगे घर एंटीलिया की बनावट तो अंदर की लग्जरी देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी का 15000 करोड़ का घर एंटीलिया 173 मीटर ऊंचा है। घर में 27 मंजिल हैं तो आधी पर पार्किंग बनी हुई है।
Credit: Instagram
अंबानी परिवार एंटीलिया के 27वें फ्लोर पर ही रहता है। वहीं ऊपर की 6 मंजिले परिवार के लिए ही है। घर में करीब 49 कमरे बने हुए हैं, जिनकी खासियत जान दंग रह जाएंगे
Credit: Instagram
अंबानी हाउस की लग्जरी और खूबसूरती देख आप भी दंग रह जाएंगे, इस करोड़ों के घर में ऐसी चीजें हैं जो घर मे कोई सोचता भी नहीं होगा।
Credit: Instagram
घर में सारे भगवानों का बहुत ही दिव्य मंदिर बना हुआ है।
Credit: Instagram
एंटीलिया हाउस में बहुत ही ग्रैंड थिएटर और बॉलरूम बना हुआ है। जिसमें पार्टीज होती है और खास स्क्रीनिंग भी।
Credit: Instagram
एंटीलिया में स्पा और हेल्थ, योगा सेंटर तो पार्लर भी बना हुआ है।
Credit: Instagram
घर में हैंगिंग गार्डन तो बैंक्वेट हॉल भी है।
Credit: Instagram
मुंबई की गर्मी को मात देने के लिए एंटीलिया हाउस में ही स्नो रूम तो आइस क्रीम पार्लर तक बना हुआ है।फ्रेश बनीं आइस क्रीम तो बर्फ का मजा घर के अंदर ही मिल सकता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स