Jan 12, 2024

किसके एक इशारे पर कमर मटकाता है पूरा बॉलीवुड, कौन हैं इंडस्ट्री की सबसे महंगी कोरियाग्राफर

अवनि बागरोला

बॉलीवुड के कोरियोग्राफर

बॉलीवुड फिल्मों में कहानी के साथ साथ गाने और गानों पर गजब का डांस करना अपने आप में ही बहुत बड़ी चीज है। जिसके लिए बेहतरीन कोरियग्राफर्स जी जान लगा देते हैं।

Credit: Instagram

टॉप कोरियोग्राफर्स

डांस कोरियोग्राफी की जहां बात आती है, वहां बॉलीवुड की सरोज खान, रेमो, टेरेंस, प्रभुदेवा से लेकर फराह खान गणेश आचार्य जैसे डांसर्स का नाम आता है।

Credit: Instagram

कौन कमाता है सबसे ज्यादा?

ऐसे में अगर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाने वाले कोरियोगाफर की बात करें, तो वे कोई और नहीं बल्कि फराह खान हैं।

Credit: Instagram

एक गाने की इतनी कीमत

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक फराह खान एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए 50 लाख रुपये फीस लेती हैं।

Credit: Instagram

पछाड़ा सबको

फराह खान ने ऐसे रेमो डिसूजा से लेकर बॉलीवुड के बड़े कोरियोग्राफर्स को पछाड़ दिया है, जो एक गाने का 20-25 लाख लेते हैं।

Credit: Instagram

अच्छे अच्छों को नचाया

फराह खान ने छैया छैया से लेकर इधर चला मैं उधर चला, धूमताना, शीला की जवानी जैसे बहुत से सुपरहिट गाने कोरियोग्राफ किए हैं।

Credit: Instagram

इतनी है नेट वर्थ

फराह खान की नेट वर्थ 85 करोड़ के आस पास होने का दावा है।

Credit: Instagram

गजब लाइफस्टाइल

फराह खान का मुंबई में बहुत ही लग्जरी घर है, वहीं उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं।

Credit: Instagram

रईस शौक

महंगे कपड़े, घड़ी, फुटवियर्स से लेकर फराह को लग्जरी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर घूमने का भी खूब शौक है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मकर संक्रांति के लिए बेस्ट है श्वेता तिवारी की ये साड़ियां, मोहल्ले वाले भी करेंगे तारीफ

ऐसी और स्टोरीज देखें