Jul 19, 2023
इन दिनों आपको हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्टफोन के साथ हेडफोन या ईयरबड मिल जाएगा।
Credit: istock
यह मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन है।
Credit: istock
आपने गौर किया होगा कि हेडफोन का जो हिस्सा कान पर लगाते हैं, उसके एक तरफ L और दूसरी तरफ R लिखा होता है।
Credit: istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि L और R का सही मतलब क्या होता है।
Credit: istock
यदि आप इसका मतलब लेफ्ट और राइट समझ रहे हैं तो ये जवाब गलत है।
Credit: istock
इसका संबंध साउंड इंजीनियरिंग से होता है।
Credit: istock
ईयरफोन में दो चैनल होने का सबसे बड़ा कारण है कि, इससे दो ध्वनियों को अलग अलग सुनना आसान हो जाता है।
Credit: istock
बता दें इससे दो साउंड्स को अलग अलग सुनना और उनके बीच अंतर समझना आसान होता है।
Credit: istock
आपने गौर किया होगा कि दोनों ध्वनियों की आवाज अलग अलग होती है। ऐसा इसलिए बनाया जाता है ताकि दोनों की आवाज आपस में ना टकराए।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स