लेफ्ट और राइट नहीं...ये होता है ईयरफोन पर लिखे L और R का सही मतलब

Aditya Singh

Jul 19, 2023

स्मार्टफोन और हेडफोन

इन दिनों आपको हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्टफोन के साथ हेडफोन या ईयरबड मिल जाएगा।

Credit: istock

मनोरंजन का साधन

यह मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन है।

Credit: istock

Lऔर R

आपने गौर किया होगा कि हेडफोन का जो हिस्सा कान पर लगाते हैं, उसके एक तरफ L और दूसरी तरफ R लिखा होता है।

Credit: istock

क्या होता L और R का मतलब

लेकिन क्या आप जानते हैं कि L और R का सही मतलब क्या होता है।

Credit: istock

लेफ्ट और राइट नहीं

यदि आप इसका मतलब लेफ्ट और राइट समझ रहे हैं तो ये जवाब गलत है।

Credit: istock

साउंड इंजीनियरिंग से संबंध

इसका संबंध साउंड इंजीनियरिंग से होता है।

Credit: istock

होते हैं दो चैनल

ईयरफोन में दो चैनल होने का सबसे बड़ा कारण है कि, इससे दो ध्वनियों को अलग अलग सुनना आसान हो जाता है।

Credit: istock

दो साउंड्स के बीच अंतर

बता दें इससे दो साउंड्स को अलग अलग सुनना और उनके बीच अंतर समझना आसान होता है।

Credit: istock

दोनों साउंड्स की आवज अलग

आपने गौर किया होगा कि दोनों ध्वनियों की आवाज अलग अलग होती है। ऐसा इसलिए बनाया जाता है ताकि दोनों की आवाज आपस में ना टकराए।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: INDIA ने दुनिया को दिए ये 10 नायाब तोहफे, आज विश्व मानता है लोहा

ऐसी और स्टोरीज देखें