May 27, 2023
नोएडा शहर में उत्तर प्रदेश का पहला डॉग पार्क अब जल्द ही खुलने को तैयार होने वाला है, नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक शहर का पहला डॉग पार्क 1 जून को खुल जाएगा, ये पालतू जानवरों के मालिकों के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है
Credit: Twitter
करीब 3.85 एकड़ में बना यह उत्तर प्रदेश का पहला डॉग पार्क है, इसके संचालन का जिम्मा नोएडा अथॉरिटी निजी एजेंसी को देगी
Credit: Twitter
डॉग पार्क नोएडा में डॉग की ट्रेनिंग, क्लीनिक और कैंटीन की सुविधा भी होगी, ऐसा बताया जा रहा है
Credit: Twitter
डॉग पार्क में एंट्री की जरूरी शर्त है कि पेट्स का रजिस्ट्रेशन नोएडा अथॉरिटी में जरूर हो, अथॉरिटी ने पेट्स रजिस्ट्रेशन ऐप लॉन्च किया हुआ है
Credit: Twitter
पार्क में डॉगी के लिए वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है, इसके साथ ही उनके उछल-कूद और खेलने के भी संसाधन जुटाए जाएंगे
Credit: Twitter
डॉग पार्क नोएडा के सेक्टर 137 में एक पार्क तैयार किया गया है यहां पर कुत्ते के साथ बिल्ली और अन्य पालतू पेट्स को लाया जा सकता है।
Credit: Twitter
पार्क में आने वाले डॉगी के खाने-पीने के सामान की भी व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए कैंटीन और फूड कोर्ट बनाए गए हैं
Credit: Twitter
बताते हैं कि इस पार्क में बड़े व छोटे डॉग के लिए अलग-अलग स्थान होगा, साथ ही डॉग के पीने के लिए वाटर फाउंटेन, डॉग के लिए रबर टाइल, डॉग वेस्ट डिस्पोजल स्टेशन आदि फैसिलिटी यहां मिलेंगी
Credit: Twitter
पार्क में कुत्तों के लिए स्विमिंग पूल की सुविधा भी 1 जून से दी जाएगी ऐसा कहा जा रहा है
Credit: Twitter
देश का पहला प्रमाणित डॉग पार्क तेलंगाना में है, यह पार्क 1.1 करोड़ रुपए की लागत से 1.3 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया था
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More