Jan 6, 2024
महान साइंटिस्ट और नोबल पुरस्कार विजेता अल्बर्ट आईंस्टीन के दिमाग का लोहा आज भी पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने विज्ञान की दुनिया को कई ऐसे तोहफे दिए, जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं।
Credit: canva
अल्बर्ट आईंस्टीन ने ऐसी ही एक खोज निवेशकों के लिए भी की थी, जिसका इस्तेमाल कर छोटी सी पूंजी से पैसों का पहाड़ बना सकते हैं। यह खोज निवेश की दुनिया में एक चमत्कार की तरह थी।
Credit: canva
दरअसल, आईंस्टीन ने अपनी खोज में तमाम फॉर्मूले के साथ कम्पाउंड इंट्रेस्ट (चक्रवृद्धि ब्याज) को भी शामिल किया था और कहा था कि अगर कोई इस फॉर्मूले का सही से इस्तेमाल करे तो पैसों का पहाड़ बना सकता है।
Credit: canva
चक्रवृद्धि ब्याज या कम्पाउंड इंट्रेस्ट गणित का वह सिद्धांत है, जिसमें निवेशक को ब्याज पर भी ब्याज का भुगतान किया जाता है। मसलन किसी पैसे पर 1 साल में जो ब्याज मिला है, उसके अगले साल मिलने वाला ब्याज मूलधन और पहले साल मिले ब्याज को जोड़कर दिया जाता है।
Credit: canva
इसी तरह साल दर साल यह रकम तेजी से बढ़ती चली जाती है, क्योंकि हर अगले साल में ब्याज की गणना आपके मूल रकम और पिछले वर्षों में मिले ब्याज को जोड़कर की जाती है।
Credit: canva
मान लीजिए आपने 1 लाख रुपये की एफडी 5 साल के लिए कराई जिस पर सालाना 7 फीसदी का सामान्य ब्याज मिल रहा है। इस तरह आपको हर साल 7000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे और 5 साल बाद आपकी एफडी बढ़कर 1.35 लाख रुपये की हो जाएगी।
Credit: canva
वहीं, अगर इसी एफडी पर आपको कम्पाउंड इंट्रेस्ट मिलना शुरू हो जाए तो समान ब्याज पर समान अवधि में आपको 1.40 लाख रुपये मिलेंगे यानी ब्याज के रूप में 5 हजार रुपये ज्यादा का भुगतान होगा।
Credit: canva
कम्पाउंड इंट्रेस्ट की ताकत को समझना है तो आप म्यूचुअल फंड की सिप से समझ सकते हैं कि अगर कोई 20 साल युवा सिर्फ 1 हजार रुपये हर महीने सिप में निवेश करना शुरू करता है तो उसके रिटायरमेंट तक यानी 60 साल की उम्र तक वह 4,80,000 रुपये का ही निवेश करेगा।
Credit: canva
म्यूचुअल फंड पर लंबी अवधि में अमूमन 12 फीसदी का रिटर्न मिल ही जाता है। इस लिहाज से 40 साल में कुल ब्याज 1,14,02,420 रुपये हो जाएगा और रिटर्न के रूप में कुल 1,18,82,420 रुपये का भुगतान होगा। यानी महज 1 हजार रुपये से शुरुआत करके भी वह युवक रिटायरमेंट तक करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर लेगा।
Credit: canva
Thanks For Reading!