Oct 12, 2023
मुकेश और नीता अंबानी अक्सर ही अपनी लाइफस्टाइल और सादगी, संस्कारों के लिए खूब सुर्खियों में छाई रहती है।
Credit: Instagram
भारत को विदेशी स्तर पर प्रदर्शित करने वाले अंबानी परिवार से हर किसी को कुछ न कुछ सीखना ही चाहिए।
न केवल बिजनेस माइंड बल्कि अंबानी परिवार के हर सदस्य के संस्कार भी अपने आप में काबिलियत तारीफ है।
नीता अंबानी अक्सर ही भारतीय वेशभूषा धारण किए और भारतीय संस्कार दिखाएं सबको अपना दीवाना बना लेती हैं।
हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में विदेशी मेहमान का स्वागत खूब देसी अंदाज में हुआ।
आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस का स्वागत एंटीलिया में नीता ने आरती की थाल और मुस्कुराते चेहरे के साथ किया।
नीता अंबानी ने लाल साड़ी पहन बहुत ही एलिगेंट अंदाज में माथे पर तिलक लगाकर विदेशी मेहमान का स्वागत किया।
आरती उतारतीं नीता अंबानी बेशक ही इस बात की गवाही दे रही हैं कि, भारत वालों के लिए मेहमान भगवान समान है।
लाल साड़ी और जरी वाले सिंपल ब्लाउज के साथ नीता सफेद गजरा और कंट्रास्ट की ज्वेलरी फ्लॉन्ट की थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स