​नीता के संस्कारों ने संवार दी अंबानी खानदान की पुश्तें, आलिया-अनुष्का भी सीख लें

Aug 4, 2023

अवनि बागरोला

नीता मुकेश अंबानी

मुकेश और नीता अंबानी के संस्कारों की मिसालें बेशक ही हर जगह मशहूर हैं। यंग मदर्स को अंबानियों से बहुत कुछ सीखना चाहिए।

Credit: Twitter

संस्कारों को सलाम

नीता अंबानी के संस्कार ही हैं, जिसके कारण इतनी दौलत शोहरत कमाने के बाद भी पूरा खानदान एक साथ इतने प्यार से रहता है।

Credit: Twitter

Alia Bhatt married twice?

देतीं हैं साथ

नीता अंबानी हमेशा ही अपने बच्चों का साथ देतीं हैं। तीनों बच्चों की जिंदगी के हर बड़े आयोजन में नीता उनके साथ थीं, बेशक ही हर मां और बच्चे के रिश्ते में ये खूबी होनी ही चाहिए।

Credit: Twitter

प्यार और फटकार

नीता अंबानी ने अपने बच्चों की परवरिश प्यार और फटकार दोनों के साथ की है। ताकि समय रहते तीनों बच्चे अपनी अपनी जिंदगियों में संभल जाएं।

Credit: Twitter

बुजुर्गों का आदर

ये नीता अंबानी की ही सीख का नतीजा है कि, तीनों बच्चे अपनी दादी समेत परिवार के बड़ों की दिल से इज्जत करते हैं। जो खूबी हर बच्चे में ही होना जरूरी है।

Credit: Twitter

बच्चों के लिए वक्त निकाला

बच्चों को जिंदगी के हर पढ़ाव पर मां की जरूरत होती है, और इतने मसरुफियत के बावजूद नीता ने अपने बच्चों के लिए वक्त निकाला है और उन्हें सपोर्ट किया है।

Credit: Twitter

बहू नहीं बेटी

हर मां को नीता से इस बात की भी सीख लेनी चाहिए कि, बहुओं को बेटियों की तरह ही प्यार दिया जाए।

Credit: Twitter

बच्चों की प्रेरणा

बच्चे जिंदगी में वही करते हैं, जो वे देखते हैं। और नीता ने अनंत संग वेट लॉस करने से लेकर ईशा संग फैशन करने तक हर काम में उनकी प्रेरणा बन बेहतरीन काम किया है।

Credit: Twitter

पैसे की कद्र

अंबानियों की जिंदगी में पैसे और एश ओ आराम की कोई कमी नहीं है, लेकिन मां नीता के संस्कार इतने खरे हैं कि तीनों बच्चों को पैसों की पूरी कद्र है और अपनी जिंदगी में कुछ अपना कर दिखाने की भी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक हफ्ते में दो-दो बार आलिया भट्ट ने रचाया था ब्याह, करण जौहर ने खोल दी पोल

ऐसी और स्टोरीज देखें