​नीता अंबानी की लाड़ली के पास है हजारों-लाखों की कीमत वाले लहंगों की भरमार, देखें कलेक्शन

Jul 20, 2023

अवनि बागरोला

रॉयल लहंगा

ईशा अंबानी का ये लाल रॉयल रजवाड़ी रंग का लहंगा बहुत ही कमाल का लग रहा है। ईशा ने फ्लेयर वाले लहंगे को प्लीट्स स्टाइल साड़ी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

पेस्टल लहंगा

पेस्टल लहंगा पर हैवी पर्ल वर्क वाला ये लहंगा ईशा पर खूब खिल रहा है। प्रिंसेस लुक के लिए ईशा ने हल्के पफ वाला ब्लाउज और ऑर्गेंजा का दुपट्टा ड्रेप किया है।

Credit: Instagram

Know monsoon skincare routine

डायमंड लहंगा

ईशा ने बेज शेड पर हैवी वाइट डायमंड के वर्क वाला गजब लहंगा पहना है। कंट्रास्ट वाली ज्लेवरी के साथ ये लहंगा चोली सेट और बेहतरीन लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

वेलवेट सिल्क लहंगा

वेलवेट की कॉलर वाली चोली संग मुकेश अंबानी की लाड़ली ने सिल्क का दुपट्टा और हैवी कुंदन जरी वर्क का लहंगा पहना है। शादी के लिए ये परफेक्ट है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस लहंगा

गोल्डन बॉल गाउन जैसा ईशा का ये सीक्वेंस जरी वर्क लहंगा एकदम बवाल लग रहा है। ब्राइडल लुक के लिए ये लहंगा भी बेस्ट है।

Credit: Instagram

फ्लोरल लहंगा

ये मल्टीकलर फ्लोरल लहंगा गर्ल्स पर बहुत ही खूब लगेगा।

Credit: Instagram

रानी पिंक लहंगा

ईशा अंबानी का ये रानी पिंक और वाइट डायमंड वाला लहंगा सबसे गजब लग रहा है। आप इसे सीक्वेंस ब्लाउज पर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा लहंगा

ईशा का ये पीले रंग का ऑर्गेंजा सिल्क लहंगा शादी पार्टी के लिए एकदम बेस्ट है। गोटा पत्ती वर्क के लहंगा पर आप नेट की चुन्नी भी डाल सकती हैं।

Credit: Instagram

पटोला लहंगा

पाटन पटोला फ्लोरल डिजाइन का ये कीमती लहंगा भी बेहतरीन चॉइस है, इस लहंगे पर गर्ल्स दुपट्टा न भी कैरी करें तो अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पंजाब में घूमने की ये हैं सुंदर और बेस्ट जगहें, आज ही ट्रैवल प्लान में करें शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें