इतनी जल्दी फीका पड़ा राधिका अंबानी का ब्राइडल श्रृंगार, ड्रेस-मंगलसूत्र में दिखी बदली बदली

Jul 31, 2024

Avni Bagrola

पेरिस में नया जोड़ा

पेरिस ओलंपिक्स का हिस्सा बनने पहुंचे न्यूली वेड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

धीरूभाई अंबानी के असल वारिस?

ऑरेंज ड्रेस में दुल्हन

चटक नारंगी रंग की मिनी ड्रेस में खेल देखने पहुंची राधिका का विदेशी और इतना साधारण लुक देख फैंस दीवाने हो गए हैं।

Credit: Instagram

Rekha Ji Young Bold Photos

मंगलसूत्र में संस्कारी बहू

चटक रंग की मिनी ड्रेस के साथ राधिका ने मंगलसूत्र भी पहना हुआ था। दो झालर के ट्रेडिशनल मंगलसूत्र में दुल्हन खूब संस्कारी लगीं।

Credit: Instagram

What Abhishek likes about Aish

करवाया कस्टमाइज़

राधिका के मंगलसूत्र पर खास दोनों तरफ A और R लिखा हुआ था।

Credit: Instagram

प्यारा लुक

स्क्वैयर नेक बटन स्टाइल की डंगरी लुक वाली मिनी ड्रेस में राधिका बच्ची जैसी लग रही थी।

Credit: Instagram

सिंपल बैक

राधिका की ड्रेस का पोनी भी काफी सिंपल था। पोनीटेल, शूज और स्लिंग बैग के साथ अंबानी बहू काफी क्यूट लगीं।

Credit: Instagram

बदले कपड़े

इवेंट के पहले भी राधिका का फर्स्ट लुक सामने आया था। जिसके लिए भी उन्होने नारंगी हॉल्टर नेक पैटर्न की ड्रेस पहनी थी।

Credit: Instagram

लॉन्ग ड्रेस

बेहद सिंपल स्टाइल की इस लॉन्ग कट स्लीव्स ड्रेस में राधिका काफी प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

स्टाइलिश बैक

हॉल्टर नेक स्टाइल की ड्रेस के साथ की ओपन खिड़की बैक काफी स्टाइलिश लग रही थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीले रंग की ये मिठाई है सीएम योगी की फेवरेट, नाम सुनते ही मुंह में आ जाएगा पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें