Jul 31, 2024
Avni Bagrolaपेरिस ओलंपिक्स का हिस्सा बनने पहुंचे न्यूली वेड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Credit: Instagram
चटक नारंगी रंग की मिनी ड्रेस में खेल देखने पहुंची राधिका का विदेशी और इतना साधारण लुक देख फैंस दीवाने हो गए हैं।
Credit: Instagram
चटक रंग की मिनी ड्रेस के साथ राधिका ने मंगलसूत्र भी पहना हुआ था। दो झालर के ट्रेडिशनल मंगलसूत्र में दुल्हन खूब संस्कारी लगीं।
Credit: Instagram
राधिका के मंगलसूत्र पर खास दोनों तरफ A और R लिखा हुआ था।
Credit: Instagram
स्क्वैयर नेक बटन स्टाइल की डंगरी लुक वाली मिनी ड्रेस में राधिका बच्ची जैसी लग रही थी।
Credit: Instagram
राधिका की ड्रेस का पोनी भी काफी सिंपल था। पोनीटेल, शूज और स्लिंग बैग के साथ अंबानी बहू काफी क्यूट लगीं।
Credit: Instagram
इवेंट के पहले भी राधिका का फर्स्ट लुक सामने आया था। जिसके लिए भी उन्होने नारंगी हॉल्टर नेक पैटर्न की ड्रेस पहनी थी।
Credit: Instagram
बेहद सिंपल स्टाइल की इस लॉन्ग कट स्लीव्स ड्रेस में राधिका काफी प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
हॉल्टर नेक स्टाइल की ड्रेस के साथ की ओपन खिड़की बैक काफी स्टाइलिश लग रही थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स