अवनि बागरोला
Dec 20, 2023
बेशक ही अंबानी सास-बहुओं की जोड़ी कमाल की है, नीता संग श्लोका और राधिका भी सूट में गजब ढाती हैं।
Credit: Instagram
राधिका की चिकनकारी कुर्ती और श्लोका का लखनवी चिकनकारी पैटर्न का गाउन सूट और दुपट्टा वाला लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
नेट और जॉर्जेट की ये बोट नेक मल्टीकलर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती और प्लाजो का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है।
Credit: Instagram
पाकिस्तानी झूमर के साथ राधिका ने बहुत ही प्यारी पीली कुर्ती के साथ स्टाइल किया है। हल्दी के लिए ऐसा लुक बेस्ट रहेगा।
Credit: Instagram
चेक्स पैटर्न की श्लोका की शॉर्ट कुर्ती और शरारा की जोड़ी भी बेहतरीन लग रही है। कंट्रास्ट की कुर्ती भी ऐसे शरारा संग अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
पेस्टल ब्लू और वाइट एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती के साथ राधिका ने सिंपल सा प्लाजो स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
जैकेट स्टाइल का ये गाउन सूट बहुत ही प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
राधिका का है हैवी कश्मीरी वर्क का पटियाला सूट भी गजब ढा रहा है।
Credit: Instagram
हजारों की कीमत वाला श्लोका का ये मल्टीकलर को ऑर्ड सेट भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स