बेटे अनंत की शादी में Nita Ambani ने पहना था बेशकीमती हार, कीमत उड़ा देंगे होश

रितु राज

Mar 6, 2024

अनंत-राधिका प्री वेडिंग फंक्शन

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

Chota Kailash

नीता का स्टाइल

अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी पर नीता ने अपने स्टाइल से सभी को फेल कर दिया।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

सुर्खियों में नीता की ज्वैलरी

नीता अंबानी ने अपने आउटफिट्स से लेकर अपनी ज्वैलरी तक से खूब सुर्खियां बटोरी।

Credit: Instagram

Weight Gain Superfoods

हस्ताक्षर सेरेमनी

वहीं फंक्शन के आखिरी दिन ‘हस्ताक्षर सेरेमनी’ में नीता अंबानी ने डायमंड और एमराल्ड नेकपीस पहना था जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

Credit: Instagram

कांचीपुरम साड़ी

हस्ताक्षर सेरेमनी में नीता अंबानी ने हथकरघा कांचीपुरम साड़ी पहनी थी।

Credit: Instagram

मैचिंग ब्लाउज

साड़ी में स्कैलप्ड बॉर्डर पर क्लासिक पारंपरिक ज़रदोज़ी का काम किया गया था। उन्होंने अपनी साड़ी को एक मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था।

Credit: Instagram

क्लॉसी एमराल्ड-स्टडेड डायमंड ज्वेलरी

इसके साथ ही नीता ने क्लॉसी एमराल्ड-स्टडेड डायमंड ज्वेलरी कैरी किया था, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

Credit: Instagram

लगे थे बेशकीमती पन्ने और हीरे

नीता के इस हार में बेशकीमती पन्ने और हीरे लगे हुए थे।

Credit: Instagram

ज्वैलरी की कीमत

पीओपी डायरीज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीता की ज्वैलरी की कीमत करीब 400-500 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: R अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें