​​इतनी सादी साड़ी पहन मिस वर्ल्ड में पहुंची नीता अंबानी, नए डिजाइन के ब्लाउज ने लूटी महफिल​

Mar 10, 2024

अवनि बागरोला

मिस वर्ल्ड 2024

मुंबई के जियो ंंकन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया 71वां विश्व सुंदरी कॉन्टेस्ट चेक रिपब्लिक की 24 वर्षीय क्रिस्टिना ने जीत लिया है।

Credit: ANI

Thursday Morning Wishes

नीता जी का सम्मान

फंक्शन में रिलायंस की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी का सम्मान भी Humanitarian Award से किया गया।

Credit: ANI

IRCTC Dubai Package

साड़ी में लूटी महफिल

मिस वर्ल्ड फिनाले के लिए नीता अंबानी ने खास काले और गोल्डन रंग के जरी वर्क वाली बनारसी साड़ी पहनी थी।

Credit: ANI

Long Weekend Places

ड्रेपिंग स्टाइल

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए नीता जी ने साड़ी और ओपन पल्ला स्टाइल में ही ड्रेप किया था।

Credit: ANI

ब्लाउज ने जीता दिल

हालांकि सिंपल सी साड़ी के साथ वाला नीता अंबानी का ब्लाउज महफिल की शान रहा। काले सिल्क बनारसी ब्लाउज पर नीता जी ने ज्वेलरी से मैच करता कुंदन का ब्रूच भी एड करवाया था।

Credit: ANI

गहने भी प्यारे

सादी साड़ी संग नीता जी की हैवी कुंदन वर्क की लंबी ईयररिंग्स कमाल लग रही है। हाथों में उन्होने एक एक रॉयल पैटर्न के कड़े भी पहने थे।

Credit: ANI

खास डिजाइन

नीता जी की बनारसी साड़ी पर गोल्डन जरी से खास जंगला बूटियों की डिजाइन बनाई गई थी।

Credit: ANI

सिंपल लुक

सिंपल बिंदी, खुले बालों के साथ हल्के ग्लॉस वाली लिपस्टिक और न्यूड मेकअप में नीता जी प्यारी लग रही हैं।

Credit: ANI

दीपिका की साड़ी

नीता जी जैसी ही साड़ी दीपिका ने भी पहले पहनी थी। उनका रॉयल देसी लुक भी अच्छा लग रहा है।

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस साल चट मंगनी पट ब्याह रचाएंगी ये हसीनाएं? शादी में पहन सकती हैं ऐसे गजब लहंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें