Mar 10, 2024
अवनि बागरोलामुंबई के जियो ंंकन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया 71वां विश्व सुंदरी कॉन्टेस्ट चेक रिपब्लिक की 24 वर्षीय क्रिस्टिना ने जीत लिया है।
Credit: ANI
फंक्शन में रिलायंस की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी का सम्मान भी Humanitarian Award से किया गया।
Credit: ANI
मिस वर्ल्ड फिनाले के लिए नीता अंबानी ने खास काले और गोल्डन रंग के जरी वर्क वाली बनारसी साड़ी पहनी थी।
Credit: ANI
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए नीता जी ने साड़ी और ओपन पल्ला स्टाइल में ही ड्रेप किया था।
Credit: ANI
हालांकि सिंपल सी साड़ी के साथ वाला नीता अंबानी का ब्लाउज महफिल की शान रहा। काले सिल्क बनारसी ब्लाउज पर नीता जी ने ज्वेलरी से मैच करता कुंदन का ब्रूच भी एड करवाया था।
Credit: ANI
सादी साड़ी संग नीता जी की हैवी कुंदन वर्क की लंबी ईयररिंग्स कमाल लग रही है। हाथों में उन्होने एक एक रॉयल पैटर्न के कड़े भी पहने थे।
Credit: ANI
नीता जी की बनारसी साड़ी पर गोल्डन जरी से खास जंगला बूटियों की डिजाइन बनाई गई थी।
Credit: ANI
सिंपल बिंदी, खुले बालों के साथ हल्के ग्लॉस वाली लिपस्टिक और न्यूड मेकअप में नीता जी प्यारी लग रही हैं।
Credit: ANI
नीता जी जैसी ही साड़ी दीपिका ने भी पहले पहनी थी। उनका रॉयल देसी लुक भी अच्छा लग रहा है।
Credit: ANI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स