Jul 5, 2024
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के शादी के फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है।
Credit: instagram
3 जुलाई को हुए मामेरू फंक्शन के बाद दादी कोकिलाबेन अंबानी ने सभी घरवालों के लिए गरबा नाइट रखा, जिसमें नीता अंबानी का लुक चर्चा में रहा।
Credit: instagram
नीता अंबानी ने गरबा नाइट में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आइवरी कलर का लंहगा पहना, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Credit: instagram
मिसेस अंबानी के इस लहंगे पर हाथों से कारीगरी की गई है। जरदोजी कढ़ाई वाले इस रॉयल आइवरी लंहगे की खूबसूरती देखने लायक है।
Credit: instagram
इस लहंगे के साथ नीता अंबानी ने गुलाबी रंग का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया गया, जिसे मनीष मल्होत्रा ने सिल्क और बनारसी टिशू कपड़े से बनाया है।
Credit: instagram
लहंगे की खूबसूरती बढ़ाने और रिच लुक देने के लिए ब्लाउज पर मीणाकरी कुंदन वर्क किया गया है। साथ ही दुपट्टे को जरी वर्क से सजाया गया है।
Credit: instagram
नीता अंबानी के खूबसूरती लहंगे के स्कर्ट पर ट्रडिशनल जरदोजी एम्ब्रॉइडरी की गई है और इसमें पैनल्स जोड़ने के साथ शेप को स्ट्रेट कट रखा गया।
Credit: instagram
इस पूरे लुक को रॉयल टच देने के लिए नीता अंबानी ने हीरे-पन्ने वाले लेयर्ड नेकलेस के साथ पूरा किया है।
Credit: instagram
वहीं, नेकलेस के साथ नीता अंबानी के कानों में मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ की उंगली में मैचिंग अंगुठी है। इसके साथ हाथों में कंगन की जगह जालीदार आकार का डायमंड और एम्रल्ड वाला ब्रेसलेट है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स