बेटे की गरबा नाइट में नीता अंबानी ने पहना ये रॉयल लंहगा, रईसी देख दंग रह गईं तीनों समधन

Srishti

Jul 5, 2024

शादी का फंक्शन

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के शादी के फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है।

Credit: instagram

​ गरबा नाइट​

3 जुलाई को हुए मामेरू फंक्शन के बाद दादी कोकिलाबेन अंबानी ने सभी घरवालों के लिए गरबा नाइट रखा, जिसमें नीता अंबानी का लुक चर्चा में रहा।

Credit: instagram

नीता अंबानी की लहंगा

नीता अंबानी ने गरबा नाइट में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आइवरी कलर का लंहगा पहना, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Credit: instagram

जरदोजी कढ़ाई वाला लहंगा

मिसेस अंबानी के इस लहंगे पर हाथों से कारीगरी की गई है। जरदोजी कढ़ाई वाले इस रॉयल आइवरी लंहगे की खूबसूरती देखने लायक है।

Credit: instagram

​हाफ स्लीव्स ब्लाउज​

इस लहंगे के साथ नीता अंबानी ने गुलाबी रंग का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया गया, जिसे मनीष मल्होत्रा ने सिल्क और बनारसी टिशू कपड़े से बनाया है।

Credit: instagram

दुपट्टे पर जरी वर्क

लहंगे की खूबसूरती बढ़ाने और रिच लुक देने के लिए ब्लाउज पर मीणाकरी कुंदन वर्क किया गया है। साथ ही दुपट्टे को जरी वर्क से सजाया गया है।

Credit: instagram

​जरदोजी एम्ब्रॉइडरी ​

नीता अंबानी के खूबसूरती लहंगे के स्कर्ट पर ट्रडिशनल जरदोजी एम्ब्रॉइडरी की गई है और इसमें पैनल्स जोड़ने के साथ शेप को स्ट्रेट कट रखा गया।

Credit: instagram

लेयर्ड नेकलेस

इस पूरे लुक को रॉयल टच देने के लिए नीता अंबानी ने हीरे-पन्ने वाले लेयर्ड नेकलेस के साथ पूरा किया है।

Credit: instagram

जालीदार ब्रेसलेट

वहीं, नेकलेस के साथ नीता अंबानी के कानों में मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ की उंगली में मैचिंग अंगुठी है। इसके साथ हाथों में कंगन की जगह जालीदार आकार का डायमंड और एम्रल्ड वाला ब्रेसलेट है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जान लें घर पर गोल्ड ब्लीच करने का सही तरीका, 10 मिनट में सोने की चमकेगा आपका मुखड़ा

ऐसी और स्टोरीज देखें