Nov 9, 2023

नीता अंबानी की नई साड़ी क्यों है चर्चा में, सेट हो रहा है New ट्रेंड

अवनि बागरोला

नीता अंबानी का साड़ी स्टाइल बेशक ही बड़ी बड़ी बॉलीवुड हसीनाओं को कांटे की टक्कर देता है।

Credit: Instagram

दिवाली पार्टी के लिए नीता ने मनीष मल्होत्रा की बहुत ही कमाल स्टाइल की साड़ी फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

नेवी ब्लू शिफॉन की साड़ी को नीता ने ओपन पल्ला स्टाइल में बहुत सादगी के साथ ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

ट्रांसपेरेंट लुक वाली इस साड़ी की रफल बॉर्डर बेशक ही महफिल लूट ले गई।

Credit: Instagram

नीता अंबानी की इस साड़ी पर खास स्वरोस्की के हीरे जड़े हुए थे।

Credit: Instagram

साड़ी से भी ज्यादा खूबसूरत था नीता का डायमंड की झालर वाला स्टेटमेंट नेकलेस।

Credit: Instagram

साड़ी संग नीता ने मैचिंग बोट नेक का डायमंड किनारी का ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

क्लासिक बन, नीली बिंदी और वाइट डायमंड ज्वेलरी वाला लुक नीता पर खूब सज रहा है।

Credit: Instagram

सास नीता के आगे एलिगेंट लहंगे पहन बहुएं श्लोका और राधिका भी वैसे कुछ कम नहीं लग रही थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वर्ल्ड कप का ये क्रिकेटर है भारत का दामाद, विरुष्का से कम नहीं है इनकी लव स्टोरी

ऐसी और स्टोरीज देखें