Jan 14, 2024

नीता अंबानी की नई साड़ी क्यों हैं चर्चा में, पति संग ऐसे सेट किया New ट्रेंड

अवनि बागरोला

आयरा का रिसेप्शन

आमिर खान की बेटी आयरा के रिसेप्शन में बीती शाम एनएमएसीसी ग्राउंड पर पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था। रिसेप्शन के लिए आयरा ने खास सिंदूरी लाल लहंगा फ्लॉन्ट किया।

Credit: Instagram

नीता अंबानी का जलवा

रिसेप्शन के लिए नीता और मुकेश अंबानी भी शामिल हुए थे, बेशक ही नीता जी की खूबसूरती के आगे सारा बॉलीवुड फेल है।

Credit: Instagram

साड़ी में लगी हसीन

रिसेप्शन के लिए नीता जी ने मनीष मल्होत्रा लेबल की बहुत ही प्यारी काली सीक्वेंस शिमर की शिफॉन साड़ी फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

एलिगेंट ड्रेप

नीता अंबानी ने बहुत ही एलिगेंट स्टाइल में ओपन पल्ला के साथ साड़ी ड्रेप की थी। जिसके साथ उनका मैचिंग ब्लाउज एकदम गजब ढा रहा था।

Credit: Instagram

ट्विनिंग की हुई चर्चा

मुकेश अंबानी ने शादी के लिए पत्नी नीता संग ट्विनिंग की, जो खूब चर्चा में है। बेशक ही पावर कपल की जोड़ी जबरदस्त लग रही है।

Credit: Instagram

लूट ली महफिल

नीता जी ने अपने साड़ी स्टाइल से बेशक ही महफिल लूट ली थी, बोट नेक ब्लाउज संग हेयरस्टाइल और ज्वेलरी का कॉम्बो भी सही लग रहा था।

Credit: Instagram

ब्लाउज वर्क

बोट नेक वाले नीता अंबानी के खास ब्लाउज पर फूल और पत्तियों वाली थ्रेड चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी थी। जिसके साथ वाले टैसल, शमिर वर्क और नेट वाला बैक डिजाइन खूब जच रहा था।

Credit: Instagram

डायमंड ज्वेलरी

काली साड़ी के साथ नीता अंबानी ने बहुत ही रॉयल क्लासी लुक की वाइट डायमंड ज्वेलरी पहनी थी।

Credit: Instagram

पहले भी की मैचिंग

इससे पहले भी मुकेश अंबानी ने पत्नी संग ट्विनिंग की थी। बेशक दोनों एक दूसरे के साथ खूब जचते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गजब लाल लहंगा पहन पति की बाहों में सिमटी आमिर की बेटी, तैयार होने में लगे थे इतने महीने

ऐसी और स्टोरीज देखें