Feb 05, 2025

By: Avni Bagrola

ननद-सासू जी को गिफ्ट कर दें नीता अंबानी जैसी ये साड़ियां, बन जाएंगी ससुराल की लाडली बहू

नीता अंबानी की साड़ियां



​नीता अंबानी के पास साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन हैं, सासू मां तो ननद-भाभी को देने के लिए ये रही टॉप लेटेस्ट डिजाइन्स।


Credit: Instagram

पटोला साड़ी

लाल रंग की ये ट्रेडिशनल गुजराती पटोला साड़ी नीता अंबानी की बेस्ट साड़ियों की लिस्ट में शामिल है। सासू मां पर ये साड़ी खूब जचेगी।

Credit: Instagram

कांजीवरम साड़ी

सोने के तार से बनी हुई नीता अंबानी की गोल्डन कांजीवरम साड़ी बहुत ट्रेंड में रही है। आप भी ऐसे स्टाइल की साड़ी ससुराल में गिफ्ट कर दें।

Credit: Instagram

रंगकत बनारसी साड़ी

मल्टीकलर पैच वर्क डिजाइनर वाली ये बेहद खूबसूरत रंगकत बनारसी सिल्क साड़ी भी बहुत गजब लुक देती है।

Credit: Instagram

You may also like

सुबह इतनी बजे जगते हैं अमिताभ बच्चन, नाश...
घर पर ही बना लें पैकेट वाले फ्रोजन मटर, ...

कांचीपुरम साड़ी

लाल रंग की ये ट्रेडिशनल कांचीपुरम साड़ी की भी खूब डिमांड है।

Credit: Instagram

पैठणी साड़ी

ट्रेडिशनल इंडियन लुक वाली साड़ी गिफ्ट करनी है तो ये खूबसूरत लुक वाली पैठणी साड़ी बेस्ट है।

Credit: Instagram

ज़री बांधनी साड़ी

लाल ट्रेडिशनल बांधनी ज़री वर्क वाली ये साड़ी तो अपने आप में बहुत शानदार है।

Credit: Instagram

बना​रसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क की ये रेशमी लुक वाली साड़ी का भी कोई मुकाबला नहीं है। बेज शेड इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है, ऐसी साड़ी ननद को कंट्रास्ट ब्लाउज संग गिफ्ट करें।

Credit: Instagram

क्रश्ड सिल्क साड़ी

क्रश्ड सिल्क बंधेज प्रिंट वाली ये मिरर वर्क की साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह इतनी बजे जगते हैं अमिताभ बच्चन, नाश्ते में खाते हैं ऐसी चीजें, देखें फूड मैन्यू

ऐसी और स्टोरीज देखें