Sep 5, 2023
अवनि बागरोलारॉयल और एलिगेंट लुक के लिए नीता अंबानी जैसी बनारसी साड़ी संग, सिंपल यू नेक वाला मैचिंग ब्लाउज खूब जमेगा।
Credit: Instagram
बड़ी बहू श्लोका जैसा बोट नेक का ब्लाउज भी इन दिनों खूब फैशन में है। आप इसे किसी भी तरह की साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक का सीक्वेंस टैसल वाला राधिका का ब्लाउज प्यारी पिंक साड़ी संग बहुत ही ज्यादा हसीन लग रहा है।
Credit: Instagram
हैवी जरी वर्क की साड़ी के साथ मैचिंग छोटी बाय वाला ये ब्लाउज भी बहुत कमाल का है। आप इसे सीधे या उल्टे पल्ले दोनों ही स्टाइल की साड़ी पर पेयर कर सकती हैं।
Credit: Instagram
साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ही कट स्लीव्स के ब्लाउज बवाल लगते हैं।
Credit: Instagram
प्लेन या हैवी वर्क की साड़ी संग आप बेहतरीन लुक के लिए सीक्वेंस के ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
हल्की लंबी स्लीव्स वाला ये फैंसी ब्लाउज भी साड़ी पर खूब खिला खिला लुक देगा।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट और मर्मेड कट वाले ब्लाउज संग राधिका ने शिमर की साड़ी ड्रेप की है।
Credit: Instagram
गुजराती वर्क की श्लोका जैसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स का मल्टीकलर ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स