गजरा-फूल नहीं बालों में भी हीरे लाद घूमती हैं नीता अंबानी, ज्वेलरी देख फटी रह जाएंगी आंखें

Jun 24, 2024

Avni Bagrola

नीता अंबानी का स्टाइल

स्टाइल के मामले में नीता अंबानी किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं। महंगी महंगी साड़ियां कपड़े तो गहने पहनने में मिसेज अंबानी कतार में सबसे आगे रहती हैं।

Credit: Instagram

ज्वेलरी हुई वायरल

नीता अंबानी का नाम अक्सर ही अपने साड़ी कलेक्शन तो ज्वेलरी की डिजाइन्स को लेकर वायरल होता है।

Credit: Instagram

फैशन में सबसे आगे

नीता अंबानी का फैशन गेम वाकई बहुत ही ज्यादा कमाल का है। कुछ समय पहले उन्होने शाहजहान का ये ट्रेडिशनल ज्वेलरी पीस स्टाइल कर सुर्खियां बटोरी थी।

Credit: Instagram

गजब अंदाज

नीता अंबानी के ट्रेडिशनल कलगी को बाजूबंद स्टाइल में फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

नया लुक वायरल

हाल ही में अनंत की दूसरी प्री वेडिंग से नीता अंबानी की फोटोज वायरल हो रही हैं। जिनमें उनका ये गोल्डन गर्ल अवतार भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Credit: Instagram

डिजाइनर मास्टरपीस

नीता अंबानी ने खास जॉर्जिया अरमानी का गोल्डन सीक्वेंस वाला फ्रॉक टॉप और प्लाजो वाला को-ऑर्ड सेट पहना था।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल ने लूटी महफिल

हालांकि स्टाइलिश नीता अंबानी की हेयरस्टाइल से ज्यादा उनका ये पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल और स्टार डायमंड की हेयर एक्सेसरीज वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

ईयररिंग्स को कर डाला स्टाइल

बता दें कि नीता अंबानी ने अपने बालों में हेयर एक्सेसरीज के तौर पर खास डायमंड और पर्ल्स की ईयररिंग्स स्टाइल की थी। जिसकी कीमत करीब 7500 रुपये है।

Credit: Instagram

प्यारा था लुक

बेशक ही नीता जी के लुक के साथ ये वाली ईयररिंग्स बालों में गजब लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बरसात आने से पहले कर लिया ये 3 काम, तो फर्नीचर और दीवारों पर कभी नहीं लगेंगे दीमक

ऐसी और स्टोरीज देखें