Oct 27, 2023

​करोड़ों के गहनों में दुल्हन सी सजी घूमती हैं नीता अंबानी, अदाएं देख फटी जाएंगी आंखें

अवनि बागरोला

झालर वाला नेकलेस

नारंगी पैठणी साड़ी संग नीता अंबानी ने झालर वाला बहुत ही एलिगेंट डायमंड का नेकलेस क्लासिक झुमकियों के साथ फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram/X

वाइट डायमंड सेट

बड़े बड़े रॉयल वाइट डायमंड्स का ये नेकलेस सेट भी बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा है। नेकलेस के साथ नीता ने मैचिंग ड्रॉप ईयररिंग्स और कंगन पहने हैं।

Credit: Instagram/X

डायमंड और एमरल्ड वाला हार

ग्रीन एमरल्ड आर डायमंड के कॉम्बिनेशन वाला ये लेयर्ड वी डिजाइन का हार और हेयर चेन वाली झुमकियां गजब ढा रहे हैं। नथ और मांग टीका भी बहुत राजसी लुक दे रहा है।

Credit: Instagram/X

लेयर्ड ड्रॉप नेकलेस

बड़े डायमंड्स वाला ये दो झालर का नेकलेस और उसके साथ जड़े तीन बेशकीमती हीरे कमाल लग रहे हैं। नीता ने इन्हें शाही ड्रॉप ईयररिंग्स, नथ और मांग टीके के साथ पहना है।

Credit: Instagram/X

डायमंड चोकर सेट

झालर और पेन्डेंट वाले डायमंड के चोकर सेट के साथ नीता ने लंबा वी शेप का रानी हार फ्लॉन्ट किया है। साथ ही केरी पैटर्न की ईयररिंग्स और डायमंड चांद मांग टीका भी गजब लग रहे हैं।

Credit: Instagram/X

क्लासिक एमरल्ड सेट

दो झालर वाला हरे एमरल्ड्स का ये हार नीता ने लाल लहंगे के साथ शानदार अंदाज मे स्टाइल किया था। डायमंड चेन और एमरल्ड का पेन्डेंट सेट भी बेहतरीन लग रहा है।

Credit: Instagram/X

करोड़ों का हार

पिंक लहंगे के साथ नीता ने सफेद डायमंड वाला एलिगेंट हार और स्टड इयररिंग्स पहनी हैं। इस हार की कीमत करोड़ों में है, ये हार ईशा के 165 करोड़ वाले हार से खूब मेल खा रहा है।

Credit: Instagram/X

कुंदन और एमरल्ड वाला हार

कड़ा पैटर्न का ये हरे बड़े एमरल्ड्स और कुंदन के वर्क वाला रानी हार नीता ने बनारसी जरी वाली साड़ी संग पहना था। हेयर चेन वाली झुमकियों के साथ नीता का लुक कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram/X

डायमंड गोल्ड ज्वेलरी

गोल्ड और डायमंड के एलिगेंट वर्क वाला नीता अंबानी का लंबा सा हार, और झुमर जैसी कान की ईयररिंग्स अपने आप में राजसी शानों शौकत बयां कर रही हैं।

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​करवा चौथ पर आलिया-परी की होगी चांदी, प्यारी सास मिलेगी खास सरगी

ऐसी और स्टोरीज देखें