Feb 3, 2024
नीता अंबानी से लेकर उनकी बहुओं और बेटी का स्टाइल बेशक ही गजब का है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी का ये बनारसी लहंगा पैटर्न का लहंगा बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है।
नारंगी रंग का लहरिया और हैवी वर्क वाला राजस्थानी लहंगा गजब ढा रहा है।
गोल्डन रंग का ये जरी वर्क वाला प्रिंसेस लहंगा और स्वीटहार्ट नेक मर्मेड कट का ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहा है।
लाल रंग का ये वेलवेट लहंगा ईशा पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।
मल्टीकलर का ये पटोला स्टाइल का लहंगा और उसके साथ श्लोका का ऑफ शोल्डर ब्लाउज बहुत जच रहा है।
पेस्टल पिंक रंग का ये बनारसी लहंगा श्लोका ने कंट्रास्ट के गोटा पत्ती वर्क के ब्लाउज संग साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया है।
गोल्डन चिकनकारी जरी एम्ब्रॉयडरी वर्क का राधिका का राजसी लहंगा भी कुछ कम नहीं लग रहा है।
गुलाबी लहंगे पर मल्टीकलर की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला ये लंहगा और सिंपल सा ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स