Feb 3, 2024

अंबानी बहू-बेटियों जैसे लहंगे पहन लगेंगी करोड़ों की मालकिन, अदाएं देख हर कोई होगा दीवाना

अवनि बागरोला

अंबानियों का स्टाइल

नीता अंबानी से लेकर उनकी बहुओं और बेटी का स्टाइल बेशक ही गजब का है।

Credit: Instagram

बनारसी सिल्क लहंगा

नीता अंबानी का ये बनारसी लहंगा पैटर्न का लहंगा बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

लहरिया लहंगा

नारंगी रंग का लहरिया और हैवी वर्क वाला राजस्थानी लहंगा गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

जरी वर्क लहंगा

गोल्डन रंग का ये जरी वर्क वाला प्रिंसेस लहंगा और स्वीटहार्ट नेक मर्मेड कट का ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहा है।

Credit: Instagram

वेलवेट लहंगा

लाल रंग का ये वेलवेट लहंगा ईशा पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

Credit: Instagram

मल्टीकलर लहंगा

मल्टीकलर का ये पटोला स्टाइल का लहंगा और उसके साथ श्लोका का ऑफ शोल्डर ब्लाउज बहुत जच रहा है।

Credit: Instagram

पेस्टल बनारसी लहंगा

पेस्टल पिंक रंग का ये बनारसी लहंगा श्लोका ने कंट्रास्ट के गोटा पत्ती वर्क के ब्लाउज संग साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया है।

Credit: Instagram

गोल्डन चिकनकारी लहंगा

गोल्डन चिकनकारी जरी एम्ब्रॉयडरी वर्क का राधिका का राजसी लहंगा भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

थ्रेड वर्क लहंगा

गुलाबी लहंगे पर मल्टीकलर की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला ये लंहगा और सिंपल सा ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाल ड्रेस में खूब जचेगी आपकी पतली कमरिया, वैलेंटाइन्स पर पहन करें बॉयफ्रेंड को लट्टू

ऐसी और स्टोरीज देखें