Nov 11, 2023

​खास रंग के गहने पहन गजब ढाती हैं मुकेश अंबानी की पत्नी, ऐसे सेट कर दिया New ट्रेंड

अवनि बागरोला

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता की शानदार लाइफस्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती है।

Credit: Instagram

नीता को सजने-संवरने और महंगी स्टाइलिश चीजें पहनने का भी खूब शौक है।

Credit: Instagram

फैशनेबल कपड़े पहनने के साथ नीता बहुत ही बेहतरीन डिजाइन वाले बेशकीमती गहने भी पहनती हैं।

Credit: Instagram

हालांकि गौर करने की बात है कि, अक्सर ही नीता एक रंग के गहने फ्लॉन्ट करती हैं।

Credit: Instagram

हरे रंग के गहनों को नीता लगभग हर रंग के सूट, साड़ी, लहंगों के साथ स्टाइल करतीं नजर आई हैं।

Credit: Instagram

साड़ियों के साथ उनके हरे एमरल्ड और डायमंड की ज्वेलरी का कलेक्शन भी बेहतरीन है।

Credit: Instagram

नीता अंबानी के साथ इन दिनों कई बॉलीवुड हसीनाएं भी जमकर ऐसे गहने पहन रही हैं।

Credit: Instagram

हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाला नीता अंबानी का ये राजसी कुंदन हार भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

लकी हरे रंग के एमरल्ड, कुंदन और मीनाकारी वर्क का ये ज्वेलरी सेट भी खूब वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दिवाली पर खूब जचेगा बॉलीवुड स्टार्स का ये लुक्स, झटपट ट्राई करें​

ऐसी और स्टोरीज देखें