अंबानी बहू-बेटियों को मिलते हैं इतने मंहगे तोहफे, एंटीलिया में ऐसे होते हैं ठाठ

Jan 8, 2024

अवनि बागरोला

अंबानी परिवार

अंबानी परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। नीता से लेकर अंबानी परिवार की बहू-बेटियों तक हर किसी के पास गजब महंगी चीजें है।

Credit: Instagram

प्राइवेट जेट

मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता को पांच स्टार होटल जैसा लग्जरी प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है। जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Credit: Instagram

ईशा का हार

अंबानी प्रिंसेस ईशा को तोहफे में 165 करोड़ का बड़ा सा डायमंड का हार मिला था।

Credit: Instagram

बड़ी बहू के गहने

सास नीता ने श्लोका को शादी में 451 करोड़ का हीरो का हार गिफ्ट किया था। दुनिया के सबसे महंगे हार पर कम से कम 91 डायमंड जड़े हुए हैं, श्लोका का हार Mouawad L'Incomparable का है।​

Credit: Instagram

नीता अंबानी की कार

मुकेश अंबानी ने नीता को हाल ही में करोड़ों की कीमत वाली रोल्स रॉयस गिफ्ट की है।

Credit: Instagram

ईशा अंबानी का घर

शादी में ईशा को मुंबई के वर्ली में 452 करोड़ का घर तोहफे में मिला था।

Credit: Instagram

नातिन को तोहफा

ईशा अंबानी की बेटी आदिया को नामकरण सेरेमनी पर 108 सोने की घंटियों वाला गिफ्ट मिला था। जिसपर नौ सीढ़ियां थी, जो माता रानी के नौ रूपों का प्रतीक है।

Credit: Instagram

अनंत राधिका घर

सगाई पर मुकेश ने बहू-बेटे को दुबई में बहुत महंगा घर खरीद कर गिफ्ट दिया था।

Credit: Instagram

बच्चों के तोहफे

मुकेश नीता ने नाती नातिन और पोते-पोती को लग्जरी कपड़ों और चप्पल जूतों का वॉर्डरोब भी गिफ्ट किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिंदगी में रंग भर देंगे अवध ओझा सर के मोटिवेशनल कोट्स, हारी हुई बाजी भी जाएंगे जीत

ऐसी और स्टोरीज देखें