Nov 6, 2023

ऐसी साड़ी में छोटी बहू संग दिखीं नीता अंबानी, आराध्या की मम्मी की सादगी ने जीता दिल

अवनि बागरोला

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सारा, जान्हवी, अनन्या से लेकर कियारा तक ने खूब महफिल जमाई।

Credit: Instagram/X

Shahrukh Khan Parenting Tips

ब्यूटी क्वीन

वहीं लाल शरारा प्लाजो पहने आराध्या की मम्मी ऐश्वर्या की सादगी ने बेशक ही हर किसी का दिल जीत लिया।

Credit: Instagram/X

साटन हैवी वर्क कुर्ती

ऐश्वर्या ने लाल रंग की साटन की हैवी गोल्डन जरी और गोटा पत्ती वर्क वाली कुर्ती को मैचिंग शरारा के साथ स्टाइल किया था।

Credit: Instagram/X

लहरिया दुपट्टा

कमाल की चांदबालीयों के साथ ऐश्वर्या की चटक लाल लिप्स्टिक और लाल गुलाबी लहरिया दुपट्टा ऐश्वर्या पर खूब सज रहा है।

Credit: Instagram/X

अंबानी लेडीज नहीं पीछे

दिवाली पार्टी के लिए अंबानी लेडीज ने भी अपना फैशन का खूब जलवा दिखाया। छोटी बहू संग नीता अंबानी ने साड़ी लुक फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram/X

स्टाइलिश लुक

नीले रंग की ट्रांसपेरेंट पैर्टन की साड़ी संग नीता अंबानी की ज्वेलरी और राधिका का कंट्रास्टिंग सीक्वेंस गोल्डन लहंगा कहर ढा रहा है।

Credit: Instagram/X

छोटी बहू की अदाएं

अंबानियों की छोटी बहू राधिका मर्चेंट आइवरी गोल्ड चिकनकारी और सीक्वेंस, पर्ल, बीड्स वर्क के लहंगे में कमाल लग रही थीं। स्वीटहार्ट नेक का गला और डायमंड चोकर संग गोल्ड बैग एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट कर रह थे।

Credit: Instagram/X

नीता का नूर

क्लासिक रफल की ओपन पल्ला साड़ी को नीता अंबानी ने गोल्ड-वाइट डायमंड की झालर वाले पौंछू नेकलेस संग स्टाइल किया था। नीता का सिंपल बन लुक भी गजब लग रहा है।

Credit: Instagram/X

रेखा ने पहनी साड़ी

वहीं रेखा ने भी रॉयल लुक वाली सिल्क बनारसी साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी गोल्डन ज्वेलरी संग स्टाइल किया था।

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अक्षरा की बेटी की अदाएं देख आपकी भी होगी सिट्टी पिट्टी गुल, देखें समृद्धि के देसी लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें