Jan 9, 2025

यूं ही नहीं 61 में भी कायम है 31 वाला नूर, ये खास सुंदरता का विटामिन खाती हैं नीता अंबानी

Suneet Singh

नीता अंबानी 61 साल की हो चुकी हैं। हालांकि नीता को देखकर कोई उनकी सही उम्र नहीं बता सकता।

Credit: facebook

नीता अंबानी की डाइट

दरअसल नीता अंबानी बैलेंस्ड डाइट फॉलो करते हैं। दुनिया के सबसे काबिल न्यूट्रिशनिस्ट उनकी डाइट डिसाइड करते हैं।

Credit: facebook

विटामिन ई

नीता अंबानी की डाइट में विटामिन ई भी प्रचुर मात्रा में होता है। विटामिन E को ब्यूटी विटामिन या सुंदरता का विटामिन कहा जाता है।

Credit: facebook

यह एक एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

Credit: facebook

त्वचा के लिए बेहद लाभकारी

विटामिन E त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है, झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाता है।

Credit: facebook

थम जाती है उम्र

विटामिन E में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी उम्र की रफ्तार को धीमा कर देते हैं।

Credit: facebook

सुंदरता का विटामिन

यह विटामिन इंसान की सुंदरता में इजाफा करता है। इसीलिए इसे सुंदरता का विटामिन भी कहते हैं।

Credit: facebook

विटामिन ई वाले फूड्स

बादाम, एवोकाडो, सूरजमुखी के बीज, जैतून, मूंगफली और सोयाबीन जैसी चीजों में कूट-कूटकर विटामिन E भरा रहता है।

Credit: facebook

विटामिन ई के कैपसूल्स

मार्केट में कई सारी कंपनियां विटामिन ई के कैपसूल्स भी बेच रही हैं। विटामिन E रिच क्रीम और तेल भी बाजार में उपलब्घ हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: नए जैसी चमक जाएगी पीली पड़ी बाथरूम टाइल्स, इन घरेलू नुस्खे से करें Clean

Find out More