Mar 24, 2023
BY: मेधा चावलाहैवी वर्क वाले लहंगे के साथ घेरदार लहंगा बहुत सुंदर लगेगा। इसके साथ बॉर्डर वाला नेट का दुपट्टा कैरी करें।
Credit: Instagram
ब्राइट शाइनिंग लुक के लिए कंट्रास्टव कलर में लहंगा चोली पहनें।
Credit: Instagram
ब्राइट येलो शेड हर मौके पर आपको स्टार लुक देगा। हल्दी सेरेमनी के अलावा इसे किसी और खास मौके पर भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
शिफॉन की लाल साड़ी को ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज के साथ ट्राई करें। हर पार्टी की स्टार आप बनेंगी।
Credit: Instagram
प्लेट साटिन साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहनें। फुल स्लीव्स ब्लाउज इसे रॉयल टच देगा।
Credit: Instagram
प्रिंट वाली साड़ी के साथ डार्क कलर में कंट्रास्ट वाला ब्लाउज पहनें। ये ऑफिस से लेकर पार्टी तक में खूब चलेगा।
Credit: Instagram
सलमा सितारों वाला लहंगा आपको हर मौके की शाइनिंग स्टार बनाएगा। इसके साथ ग्लैम टच देने वाला ब्लाउज पहनें।
Credit: Instagram
पलक तिवारी का ये लहंगा बहुत सुंदर है। डिफरेंट कलर चॉइस के लिए आप ये लुक बुकमार्क कर लें।
Credit: Instagram
दिन के किसी फंक्शन के लिए लहंगा ढूंढ रही हैं तो पलक का ये लुक बहुत सुंदर लगेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स