Apr 7, 2023
निहारिका रॉय को आपने प्यार का पहला नाम राधा मोहन शो में देखा है। उनके लुक्स सभी को पसंद आते हैं।
Credit: Instagram
निहारिका रॉय ने प्लेन साड़ी के साथ लहरिया पैटर्न का ब्लाउज पहना है। ये ब्राइट एंड सोबर लुक बहुत प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
पूजा या हल्दी सेरेमनी के लिए निहारिका रॉय के इस लुक को आप ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
वेडिंग पार्टी के टीवी की राधा को ये लहंगा अच्छा रहेगा। इस पैटर्न का ब्लाउज स्मार्ट लुक देगा।
Credit: Instagram
कम उम्र में स्टारडम पाने वालीं निहारिका की ये साड़ी कैजुअल आउटिंंग या किटी पार्टी के लिए अच्छा रहेगा।
Credit: Instagram
ब्राइट कलर की बनारसी साड़ी को कंट्रास्ट कलर के स्ट्रैप वाले ब्लाउज के साथ पहनें।
Credit: Instagram
सोबर लुक के लिए वाइट बेस के साथ कलरफुल बेस वाला लहंगा या अनारकली पहनें। सितारों वाला दुपट्टा लें।
Credit: Instagram
रॉयल और प्यारे लुक के लिए वाइट और गोल्डन का कॉम्बो पहनें। ये पूजा में सुंदर लगेगा। वैसे आप क्या ये जानते हैं कि अपने शो में पूजा एपिसोड के लिए निहारिका ने संस्कृत सीखी है।
Credit: Instagram
निहारिका का ये लुक न्यूली वेडेड गर्ल्स किसी फंक्शन या त्योहार पर कैरी कर सकती हैं।
Credit: Instagram