Nov 14, 2023
गुलाबी क्लासिक छापा पैटर्न की साड़ी को नवाज ने सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। ऐसी साड़ी को आप गोल्डन ब्लाउज पर भी स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
एलिगेंट स्टाइल का ये लाल हरी साड़ी भी अपने आप में कमाल लग रही है। नवाज का हॉल्टर नेक ब्लाउज आप चोकर संग पहन सकती हैं।
बहुत ही प्यारे लुक वाली ये चिकनकारी वर्क की कुर्ती के भी क्या कहने, आप इसे प्लाजो पेन्ट्स संग स्टाइल कर सकती हैं।
ऑर्गेंजा पैटर्न की बैलून स्लीव्स कुर्ती भी नवाज मोदी पर खूब जच रही है।
लाल रंग का ये साड़ी लहंगा लुक भी नवाज पर खूब सज रहा है। आप भी ऐसे दुपट्टे को लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।
शॉर्ट कुर्ती के साथ ऑम्ब्रे पैटर्न का लॉन्ग स्कर्ट भी काफी प्यारा लुक दे रहा है।
नीले कट स्लीव्स वाले सूट में नवाज मोदी बेहद प्यारी लग रही हैं।
बोट नेक वाली हरी लखनवी फ्रॉक पैर्टन की कुर्ती का लुक भी खूब खिल रहा है।
साटन की वी नेक पतले स्ट्रैप वाली कुर्ती में नवाज गजब ढा रही हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स