सिद्धू की बहू ने शादी में पहना इस हसीना जैसा लहंगा, गहनों तक का चुराया आइडिया

अवनि बागरोला

Dec 8, 2023

नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण ने ट्रेडिशनल पंजाबी अंदाज में इनायत रंधावा से शादी की है।

Credit: Instagram

पेस्टल पिंक शेड की शेरवानी तो सिद्धू की बहू का गोटा पत्ती वर्क का लहंगा हसीन लग रहा था।

Credit: Instagram

Morning Wishes

इनायत ने खास वर्क के लहंगे को पंजाबी दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल के साथ पेयर अप किया था।

Credit: Instagram

इनायत के शादी के जोड़े के साथ की ज्वेलरी भी कुछ कम नहीं थीं।

Credit: Instagram

मल्टीकलर स्टोन कुंदन वर्क का हार, मांग टीका, ईयररिंग के साथ पाकिस्तानी झूमर खूब जच रहा था।

Credit: Instagram

इनायत ने शादी में शाहिद की बीवी मीरा से मिलता जुलता लहंगा पहना था।

Credit: Instagram

लहंगे के साथ दोनों की ज्वेलरी तो एकदम ही एक सी थी।

Credit: Instagram

करीना ने भी शादी में इनायत सी ही ज्वेलरी पहनी थी।

Credit: Instagram

पेस्टल पिंक शेड का ब्राइडल लहंगा कियारा ने भी कातिल अंदाज में फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: A अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें