सूट-साड़ी उतार ऐसे कपड़े पहनतीं हैं लापता लेडीज की पुष्पा, ऐसे दी आलिया को मात

May 17, 2024

अवनि बागरोला

पुष्पा रानी

लापता लेडीज की पुष्पा रानी का देसी अवतार देख बेशक ही हर कोई दीवाना हो गया है।

Credit: Instagram

Kurti me patle kaise dikhe

सूट-साड़ी में कमाल

बेशक ही पुष्पा का किरदार निभाने वाली प्रतिभा देसी सूट-साड़ी में कहर ढाती हैं। लेकिन प्रतिभा का गोरी मेम अवतार भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

फ्रॉक लुक

बार्बी लुक वाली छोटी सी फ्रॉक में प्रतिभा बहुत क्यूट लग रही हैं।

Credit: Instagram

मैक्सी ड्रेस

गर्मियों में कातिल लुक वाली ये मैक्सी ड्रेस भी प्रतिभा पर काफी सूट कर रही है।

Credit: Instagram

डेनिम लुक

क्रश्ड स्कर्ट के साथ ट्यूब डेनिम टॉप भी काफी कातिल लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

ब्लैक ड्रेस

स्लिट लुक वाली ये ब्लैक ड्रेस भी प्रतिभा पर खूब जच रही है।

Credit: Instagram

बॉडीफिट ड्रेस

लाल रंग की ये बॉडी फिट ड्रेस भी कमाल का लुक दे रही है। डेट के लिए प्रतिभा की ये आउटफिट बेस्ट है।

Credit: Instagram

बीच लुक

डीप वी नेक की हॉल्टर नेक लुक वाली ड्रेस भी गर्मियों के लिए गजब है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस लुक

नीले रंग की ये ट्यूब पैटर्न वाली सीक्वेंस पार्टी ड्रेस में प्रतिभा छोटी आलिया भट्ट लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ड्रेस पर चॉकलेट का रैपर लादे कान्स पहुंच गईं ऐश्वर्या राय, टूटे हाथ के साथ ऐसे बिखेरा जलवा

ऐसी और स्टोरीज देखें