सीधा बेडरूम से मेट गाला में आई ये भारतीय हसीना, रजाई-तकिए लेकर मारी धांसू एंट्री

Srishti

May 8, 2024

​फैशन का ऑस्कर ​

मेट गाला को फैशन की दुनिया का ऑस्कर कहना गलत नहीं होगा। ये साल में होने वाले सबसे बड़ा फैशन इवेंट है।

Credit: instagram

फल खाने का सही तरीका

​स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट​

मेट गाला में दुनियाभर की मशहूर हस्तियां अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती हैं। इस साल भी कई भारतीय सितारे मेट गाला का हिस्सा बने हैं।

Credit: instagram

अक्षय तृतीया उपाय

​नताशा पूनावाला ​

मेट गाला में एंटरप्रेन्योर नताशा पूनावाला का लुक सुर्खियों में छा गया। नताशा के तीन लुक सामने आए हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं।

Credit: instagram

​स्लीपिंग ब्यूटी ​

थीम को एकदम सीरियस तरीके से फॉलो करते हुए उन्होंने अपना पहला लुक एकदम स्लीपिंग ब्यूटी वाला बनाया। इसके लिए उन्होंने डिजाइनर विक्टर और रॉल्फ के AW2018 कलेक्शन की आउटफिट को चुना है।

Credit: instagram

महाराणा प्रताप जयंति

​थाई स्लिट गाउन​

रजाई जैसे कपड़े से बने इस थाई स्लिट गाउन के साथ उन्होंने दो तकियों को सिर के पीछे की साइड लगाया है। हाई हील्स, डायमंड के स्डट इयररिंग, रिंग और खुले बालों में वह सोते हुए पोज दे रही हैं।

Credit: instagram

​नेट की वेल​

इस वाइट गाउन में नताशा ने सूखे हुए फूलों की मदद से कलर एड किए हैं। साथ ही नेट की वेल को तकियों के ऊपर से स्टाइल किया है।

Credit: instagram

​फूलों की पत्तियों से बॉर्डर ​

गाउन की स्लिट का पर्पल फूलों की पत्तियों से बॉर्डर बनाया है, तो वेल पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पत्तियां लगी हैं। उन्होंने वेल के एक हिस्से को आई मास्क की तरह लगाकर उस पर भी सूखे फूल लगा दिए हैं।

Credit: instagram

​ बॉडीकॉन ड्रेस​

अपने रेड कार्पेट लुक के लिए नताशा ने डिजाइनर जॉन गैलियानो की बॉडीकॉन ड्रेस को चुना। ये कस्टम मेड ड्रेस डिजाइनर के मैसन मार्जिएला के आर्टिसानल कलेक्शन से है।

Credit: instagram

​आफटर पार्टी लुक ​

नताशा के मेट गाला की आफटर पार्टी लुक को देखकर आपको उर्फी जावेद के ब्लेड से बने आउटफिट की याद आ जाएगी। यहां नताशा ने डिजाइनर पाको रबान की 1967 एल्यूमीनियम प्लेट स्टडिड ड्रेस पहनी है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले..', रूह को छू लूंगे फैज़ अहमद फैज़ के ये शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें