नाती-पोतों को पलकों पर बिठाकर रखते हैं ये अरबपति दादा, यूं ही न्योछावर कर देते हैं करोड़ों

Mar 19, 2024

अवनि बागरोला

अमिताभ बच्चन की पोती

इकलौती पोती आराध्या पर प्यार लुटाने में अमिताभ कभी पीछे नहीं हटते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अमित जी ने उनके घर के पीछे वाला हिस्सा पोती के नाम किया है और उसे 2.5 लाख का डायमंड ब्रेसलेट भी गिफ्ट किया।

Credit: Instagram

नारायण मूर्ति

हाल ही में नारायण मूर्ति ने अपनी कंपनी इंफोसिस के 240 करोड के शेयर पोते एकाग्र के नाम किए हैं।

Credit: Instagram

ईशा अंबानी के बच्चे

अपने नाती और नातिन के लिए मुकेश अंबानी ने लाखों की ब्रांडेड चीजें तोहफे में दी हैं।

Credit: Instagram

अदार पूनावाला

सीरम इंस्टिट्यूट के अदार पूनावाला ने बेटे के लिए अपनी मर्सीडिज बेन्ज एस क्लास को फैंसी बैटमोबाइल में मॉडिफाई करवाया था।

Credit: Instagram

मुकेश अंबानी के बेटे

मुकेश अंबानी ने बेटों के नाम आधा बिजनैस कर दिया है। वहीं पोते और पोती के लिए भी कई सारे लाखों करोड़ों के गिफ्ट्स दिए हैं।

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन की बेटी

अमित जी ने बेटी श्वेता के नाम 50 करोड़ का बंगला कर दिया है।

Credit: Instagram

शिव नाडार की बेटी

शिव नाडार ने अपनी इकलौती बेटी रोशनी को तोहफे में 115 करोड़ का घर गिफ्ट किया है।

Credit: Instagram

अंबानियों की बहू

नीता अंबानी ने बहू श्लोका का दुनिया का सबसे महंगा हार गिफ्ट किया था।

Credit: Instagram

सुधा मूर्ति की बेटी

सुधा मूर्ति ने बेटी अक्षता को ट्रेडिशनल सोने का हार गिफ्ट किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के इस हिस्से में खेली जाती है सबसे गंदी होली, रंग नहीं ये चीज लगाते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें