मुकेश अंबानी ने नाती-नातिन के लिए बनवा दिया पसर्नल जू, जहां रहते हैं ये खतरनाक जानवर
अवनि बागरोला
नाना-नानी
ईशा अंबानी के ट्विंस आदिया और कृष्णा पीरामल ने हाल ही में अपना पहला जन्मदिन मनाया। ईशा के बच्चों संग नाना-नानी मुकेश और नीता अंबानी का रिश्ता बहुत प्यारा है।
Credit: Instagram
परिवार के लाडले
आदिया और कृष्णा दोनों अपने ननिहाल और ददिहाल में सबके लाडले हैं।
Credit: Instagram
शानदार पार्टी
बच्चों के लिए ईशा ने बहुत ही शानदार पार्टी रखी थी। जिसमें फिल्मी जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां शरीक हुईं थीं।
Credit: Instagram
लगा दिया मेला
आदिया और कृष्णा की पार्टी खास बच्चों के मेले की थीम पर थी। जिसके लिए खास खाने से लेकर आलीशान इंतजाम किए गए थे।
Credit: Instagram
बनाया ज़ू
मुकेश अंबानी ने नाती-नातिन के लिए पार्टी में खास पर्सनल ज़ू ही बनवा दिया था। जिसमें कई सारे जानवर मौजूद थे।
Credit: Instagram
मौजूद थे ये जानवर
बर्थडे पार्टी में इंसानों के साथ खूब सारे जानवर भी थे, जिनमें कुत्ते, खरगोश, मुर्गी, मगरमच्छ शामिल रहे।
Credit: Instagram
सांप
पार्टी में कई तरह के खास सांप, कोबरा भी लाए गए थे। वायरल वीडियो में अनंत खुद शाहरुख के हाथ में सांप दे रहे हैं।
Credit: Instagram
पक्षी
पार्टी में खास तोते और अन्य एक्जॉटिक पक्षी भी मौजूद थे।
Credit: Instagram
कछुए
वायरल वीडियो में बड़े बड़े कछुए भी यहां वहां घूमते नजर आ रहे हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: देश के किस राज्य में खाई जाती है सबसे ज्यादा चीनी, मीठे से शुरू होता है खाना