Sep 24, 2023
नीता और मुकेश अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल और नवाबी ठाट बाट का कायल हर कोई है। अंबानियों के पास महंगी से महंगी चीजों का शानदार कलेक्शन है।
Credit: Twitter
नीता और मुकेश की तरह ही उनकी लाडली बिटिया ईशा के शौक भी कयामत ढाते हैं। ईशा के पास कपड़े से लेकर महंगी कारों का शानदार कलेक्शन है।
गुलाबी डायमंड वाले लहंगे के साथ ईशा ने 165 करोड़ का बड़े बड़े कट डायमंड्स का सेट पहना हुआ है। ईशा के पास करोड़ों की ढेर सारी ज्वेलरी है।
शादी में ससुर अजय पीरामल ने ईशा को मुंबई के वर्ली में सी फेसिंग 452 करोड़ का पांच मंजीला घर गिफ्ट किया था।
आनंद पीरामल संग शादी में ईशा ने 90 करोड़ का लहंगा पहना था।
ईशा और आनंद के पास 10 करोड़ की Mercedes Benz S Class Guard है।
मेट गाला वाला ईशा का ये डॉल बैग भी कुछ कम कीमती नहीं है, रिपोर्ट्स के अनुसार इतने से बैग की कीमत 24 लाख से ज्यादा है।
ईशा अंबानी के पास तकरीबन 4 करोड़ की Bentley Bentayga भी है।
ईशा के कार कलेक्शन में 3.29 करोड़ की Aston Martin Rapid Car भी शामिल है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स